Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद के इस इलाके में 218.85 लाख की लागत से सड़क निर्माण, लोगों को जाम से मिलेगी राहत

    By Shahnawaz Ali Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 17 May 2025 11:11 AM (IST)

    गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में बंधा रोड से चार्म्स कैसल तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। जर्जर सड़क से स्थानीय लोगों को धूल और जलभराव की समस्या हो रही थी। जीडीए द्वारा 218.85 लाख की लागत से 700 मीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सड़क निर्माण से राजनगर एक्सटेंशन में सड़क निर्माण से स्थानीय लोगों को समस्या से निजात मिलेगी।

    Hero Image
    राजनगर एक्सटेंशन में सड़क निर्माण से स्थानीय लोगों को समस्या से मिलेगी निजात। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में बंधा रोड से चार्म्स कैसल और क्लासिक रेजीडेंसी सोसायटी तक सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जर्जर सड़क के कारण स्थानीय लोगों को बारिश में धूल और जलभराव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क निर्माण कार्य के लिए जीडीए की ओर से मार्च में टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसकी शुरुआत में सड़क के नाले निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है।

    जीडीए वीसी ने बताया कि सड़क पर बने गड्ढों को भरने के साथ ही इस सड़क का निर्माण कार्य इसी माह के अंत तक पूरा करा दिया जाएगा। करीब 218.85 लाख की लागत से करीब 700 मीटर सड़क बनेगी। इससे स्थानीय लोगों को धूल, गड्ढों और जलभराव से राहत मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: फ्लैटों की बालकनी में गमला लटकाना पड़ेगा महंगा, प्राधिकरण ने जारी किया नोटिस