गाजियाबाद के इस इलाके में 218.85 लाख की लागत से सड़क निर्माण, लोगों को जाम से मिलेगी राहत
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में बंधा रोड से चार्म्स कैसल तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। जर्जर सड़क से स्थानीय लोगों को धूल और जलभराव की समस्या हो रही थी। जीडीए द्वारा 218.85 लाख की लागत से 700 मीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सड़क निर्माण से राजनगर एक्सटेंशन में सड़क निर्माण से स्थानीय लोगों को समस्या से निजात मिलेगी।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में बंधा रोड से चार्म्स कैसल और क्लासिक रेजीडेंसी सोसायटी तक सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जर्जर सड़क के कारण स्थानीय लोगों को बारिश में धूल और जलभराव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता था।
सड़क निर्माण कार्य के लिए जीडीए की ओर से मार्च में टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसकी शुरुआत में सड़क के नाले निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है।
जीडीए वीसी ने बताया कि सड़क पर बने गड्ढों को भरने के साथ ही इस सड़क का निर्माण कार्य इसी माह के अंत तक पूरा करा दिया जाएगा। करीब 218.85 लाख की लागत से करीब 700 मीटर सड़क बनेगी। इससे स्थानीय लोगों को धूल, गड्ढों और जलभराव से राहत मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।