फ्लैटों की बालकनी में गमला लटकाना पड़ेगा महंगा, प्राधिकरण ने जारी किया नोटिस
नोएडा प्राधिकरण के निर्देश पर एओए ने फ्लैटों की बालकनी की दीवार से गमले हटाने के लिए नोटिस जारी किए हैं। पुणे में गमला गिरने से बच्चे की मौत के बाद प्राधिकरण ने यह कदम उठाया है। सेक्टर-78 और 137 समेत ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में बालकनी से गमले हटाने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

प्रवेंद्र सिंह सिकरवार, जागरण नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के निर्देश पर अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) ने अमल करना शुरू कर दिया है। अलग-अलग एओए ने सोसायटी के फ्लैटों की बालकनी की दीवार से गमले हटाने के लिए नोटिस जारी किए हैं।
नोएडा प्राधिकरण के निर्देश का हवाला देते हुए ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसायटियों में भी यह व्यवस्था लागू करने की पहल की गई है। बता दें कि पुणे में परिसर में खेल रहे एक बच्चे के सिर पर गमला गिरने से उसकी मौत हो गई।
घटना सोशल मीडिया पर तेजी से फैली
यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से फैली। नोएडा प्राधिकरण ने संज्ञान लेते हुए सभी ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों की बालकनी की दीवार (पैरापेट वॉल) पर रखे गमलों को हटाने के निर्देश दिए। इसे हटाने की जिम्मेदारी एओए को दी गई।
सेक्टर-78 की महागुन मॉडर्न सोसायटी में बालकनी में रखे गमले और बाहर लगे एसी की आउटडोर यूनिट को हटाने का नोटिस जारी किया गया है। सेक्टर-137 की एग्जॉटिका फ्रेस्को सोसायटी में भी बालकनी में रखे गमलों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की व्हाइट ऑर्किड सोसायटी प्रबंधन को सात दिन के भीतर बालकनी से गमले हटाने का नोटिस जारी किया गया है। ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें: Noida News: ग्रेटर नोएडा के हॉस्टल में मांस मिलने पर छात्रों का हंगामा, जांच जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।