Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: ग्रेटर नोएडा के हॉस्टल में मांस मिलने पर छात्रों का हंगामा, जांच जारी

    Updated: Fri, 16 May 2025 11:12 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित सनराइज हॉस्टल की कैंटीन में मांस मिलने के आरोप से छात्रों ने हंगामा किया। खाद्य और पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने जाँच की पर मांस नहीं मिला। हॉस्टल संचालक का कहना है कि छात्रों के अनुरोध पर हफ्ते में एक दिन मांस परोसा जाता है लेकिन उस दिन नहीं था। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

    Hero Image
    हॉस्टल की कैंटीन में मांस रखा होने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने किया हंगामा।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र स्थित सनराइज हॉस्टल की कैंटीन में एक बर्तन में मांस रखे होने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने बृहस्पतिवार की रात हंगामा किया। सूचना पर शुक्रवार को पहुंची खाद विभाग व पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने जांच की, लेकिन मौके पर मांस नहीं मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं हॉस्टल संचालक का कहना है कि छात्रों की मांग पर सप्ताह में एक दिन मांस परोसा जाता है। जिस दिन मांस होने का दावा किया जा रहा है उस दिन मांस नहीं था।

    वहीं एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। जिसमें छात्र आरोप लगा रहे हैं फ्रिज के एक बर्तन में मांस रखा है। वीडियो में पुलिस भी जांच करती नजर आ रही है।

    कोतवाली प्रभारी विपिन कुमार ने बताया की कैंटीन में काम करने वाले कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है। इस संदर्भ में छात्रों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर अनभिज्ञता जाहिर कर दी।

    सूचना पर टीम पहुंची थी, लेकिन वहां मांस नहीं मिला। अन्य खाद पदार्थों की जांच की गई , मौके से अमचूर का नमूना लिया गया है।

    सर्वेश कुमार मिश्रा, सहायक खाद आयुक्त

    जांच के लिए टीम भेजी गई थी, लेकिन वहां मांस नहीं मिला।- डॉक्टर अरूण कुमार , मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी