Move to Jagran APP

UP Board 2022 10th 12th Result: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी, प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा जिला; 31 कैदियों ने पास की परीक्षा

Ghaziabad UP Board 2022 10th 12th Result यूपी बोर्ड 2022 का रिजल्ट आ गया है। गाजियाबाद जिले में भी 25696 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी। छात्रों का अब परीक्षा के परिणाम का इंतजार खत्म हो गया है।

By Geetarjun GautamEdited By: Published: Sat, 18 Jun 2022 02:17 PM (IST)Updated: Sat, 18 Jun 2022 05:55 PM (IST)
UP Board 2022 10th 12th Result: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी, प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा जिला; 31 कैदियों ने पास की परीक्षा
गोविंदपुरम स्थित महर्षि दयानंद विद्यापीठ में यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट देखने के बाद खुशी जताते विद्यार्थी।

गाजियाबाद [दीपा शर्मा]। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी, UPMSP) यानी यूपी बोर्ड 2022 का परिणाम शनिवार को आ गया है। यूपी बोर्ड के 10th के छात्रों का परिणाम का इंतजार खत्म हो गया। कक्षा 12th के परिणाम शाम चार बजे आएंगे । जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल 48,515 विद्यार्थी पंजीकृत थे।

loksabha election banner

परिणामों की घोषणा के बाद परीक्षार्थी अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट, results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख पाएंगे। इसके अतिरिक्त छात्र अपना परिणाम जागरणजोश डॉट कॉम (JagranJosh.com) पर भी चेक कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें- Hapur UP Board 10th Topper List: हापुड़ में छात्रा ने मारी बाजी, इतने नंबरों के साथ किया जिला टॉप

गाजियाबाद जिले में हाईस्कूल में कुल 25696 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इसमें 23908 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए और 22246 पास हुए हैं। पास होने वालों में 11145 लड़के और 11101 लड़कियां हैं। गाजियाबाद की डासना जेल से 32 पुरुष और 1 महिला बंदी ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। इसमें से 31 बंदी पास हो गए हैं।

महर्षि दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज के छात्र विकास 91 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद में पहले स्थान पर रहे हैं। MSS इंटर कॉलेज संतवास खुर्रम की छात्रा खुशी और नगर निगम बालिका इंटटर कॉलेज सिहानी की छात्रा अनामिका 90.67 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही हैं। एजी इंटर कॉलेज लोनी की छात्रा मिल्ली 90.50 ने प्रतिशत अंकों के साथ जिले में तीसरा स्थान पाया है।

ये भी पढ़ें- Ghaziabad UP Board 10th Topper List: गाजियाबाद में 10वीं के ये रहे जिले के टॉप-3 छात्र, यहां देखें अपना रिजल्ट

जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल के 25,696 विद्यार्थियों में से 23,908 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 22,246 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस तरह गाजियाबाद जिले का रिजल्ट 93.05 प्रतिशत रहा है। जो प्रदेश में पांचवें स्थान पर है।

वहीं, इंटर में कुल 22,819 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिले में इस बार चित्रा चौधरी ने बाजी मारी है। जिले में 12वीं में चित्रा चौधरी गाजियाबाद जिले के एमडीवी इंटर कॉलेज, गोविंजपुरम की छात्रा हैं। उन्होंने 90.80 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं, जो जिला टॉपर हो गई हैं। वहीं दूसरे नंबर काजल बघेल 88.80% (जीसी पब्लिक इंटर कॉलेज) अंकों के साथ रहीं। वहीं, तीसरे नंबर पर सुहानी 88% (सीआरएस सीनियर सेकेंड्री स्कूल) रहीं।

24 मार्च से शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में कुल 65 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई गई थी। जिनमें चार राजकीय, 41 अशासकीय सहायता प्राप्त और 20 वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

इनमें परीक्षा के लिए एक केंद्र जिला कारागार में भी बनाया गया था। जिले में परीक्षा पूरी तरह से नकलविहीन व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई थी। इसके बाद 23 अप्रैल से पांच मई तक निर्धारित समय में दो केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य भी पूरा कर लिया गया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.