Ghaziabad UP Board 10th Topper List: गाजियाबाद में 10वीं के ये रहे जिले के टॉप-3 छात्र, यहां देखें अपना रिजल्ट
Ghaziabad UP Board 10th Topper List 2022 Latest Updates उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी UPMSP) यानी यूपी बोर्ड 2022 के 10th के छात्रों का परिणाम का इंतजार खत्म हो गया। साथ ही अब यह भी सामने आ गया है कि जिले में किसने सबसे ज्यादा नंबर प्राप्त किया हैं

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी, UPMSP) यानी यूपी बोर्ड 2022 के 10th के छात्रों का परिणाम का इंतजार खत्म हो गया। साथ ही अब यह भी सामने आ गया है, कि जिले में किसने सबसे ज्यादा नंबर प्राप्त किया हैं। जिले में यूपी बोर्ड में 10वीं के टॉपर रहे हैं।
परिणामों की घोषणा के बाद परीक्षार्थी अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट, results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख पाएंगे। इसके अतिरिक्त छात्र अपना परिणाम जागरणजोश डॉट कॉम (JagranJosh.com) पर भी चेक कर पाएंगे।
गाजियाबाद जिले में हाईस्कूल में कुल 25696 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इसमें 23908 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए और 22246 पास हुए हैं। पास होने वालों में 11145 लड़के और 11101 लड़कियां हैं। गाजियाबाद की डासना जेल से 32 पुरुष और 1 महिला बंदी ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। इसमें से 31 बंदी पास हो गए हैं।
महर्षि दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज के छात्र विकास 91 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद में पहले स्थान पर रहे हैं। MSS इंटर कॉलेज संतवास खुर्रम की छात्रा खुशी और नगर निगम बालिका इंटटर कॉलेज सिहानी की छात्रा अनामिका 90.67 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही हैं। एजी इंटर कॉलेज लोनी की छात्रा मिल्ली 90.50 ने प्रतिशत अंकों के साथ जिले में तीसरा स्थान पाया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 25,696 और इंटर में कुल 22,819 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 24 मार्च से शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में कुल 65 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई गई थी। जिनमें चार राजकीय, 41 अशासकीय सहायता प्राप्त और 20 वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।