Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आखिर कौन है विक्रम? जिसने दी थी गोली मारने की सुपारी; पुलिस के लिए टेंशन बना मोदीनगर गोलीकांड

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 04:49 PM (IST)

    गाजियाबाद के मोदीनगर में अमराला गांव में हुई गोलीबारी की घटना अभी तक अनसुलझी है। पुलिस के पास सुपारी देने वाले विक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं है। बदमाशों ने रजनीश की पत्नी को बताया था कि विक्रम ने ही 25 लाख की सुपारी दी थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है।

    Hero Image
    मोदीनगर पुलिस के लिए गोलीकांड अनसुलझी गुत्थी बन गया है। फाइल फोटो

    विकास वर्मा, जागरण, मोदीनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर में भोजपुर पुलिस के लिए अमराला गांव में हुआ गोलीकांड अनसुलझी गुत्थी बन गया है। सुपारी देने वाला विक्रम कौन है, कहां का रहने वाला है, क्या करता है, दवा मैनेजर की उससे क्या रंजिश है, वारदात के लिए उसने सुपारी क्यों दी? पुलिस के पास किसी भी सवाल का जवाब नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाशों ने रजनीश को गोली मारने के लिए विक्रम द्वारा 25 लाख की सुपारी देने की बात उसकी पत्नी से कही थी। इसके बाद कहा कि गलत आदमी को गोली मार दी है। पत्नी का दावा है कि बदमाश मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे।

    इस मामले में पुलिस का क्या कहना?

    लेकिन पुलिस का कहना है कि मौके पर कोई मोबाइल एक्टिव ही नहीं मिला है। ऐसे में उस समय मोबाइल पर कोई बात हुई ही नहीं है। आज बुधवार को घटना को सप्ताह हो गया। बावजूद पुलिस एक कदम तक आगे नहीं चल सकी है। अब तक ना तो बदमाशों का पता चला है और ना ही विक्रम का। सभी पुलिस पकड़ से दूर चल रहे हैं। अमराला गांव के रजनीश शर्मा दवा कंपनी के मैनेजर हैं।

    रजनीश के सीने में मार दी थी गोली

    बुधवार रात पत्नी रचना और बहन कविता के साथ खाना खाकर घर के बाहर पट्टी मार्ग पर टहल रहे थे। इसी बीच कार सवार चार नकाबपोश बदमाश आए। बदमाशों ने आते ही रजनीश के सीने में गोली मार दी। इसके बाद दोनों महिलाओं को बट मारकर घायल कर दिया। बदमाशों ने खून से लथपथ हालत में तीनों को खेत में ले जाकर बंधक बना लिया।

    बदमाशों की तलाश में जुटी है पुलिस

    रचना ने पुलिस को बताया कि बदमाश काल पर बात कर रहे थे। कह रहे थे कि विक्रम ने गोली मारने की सुपारी दी है। इस पर रचना ने कहा कि वे किसी विक्रम को नहीं जानते हैं। इस पर बदमाश ने फिर से किसी को कॉल की और कहा कि गलत आदमी को गोली मार दी। पुलिस तभी से बदमाशों को तलाशने में जुटी है। विक्रम के बारे में भी जानकारी पुलिस कर रही है। इसी रात बदमाशों ने गांव में ही किसान अजीत के गले में गोली मार दी थी।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad Crime: पहले कमरे में बैठकर खूब पिलाई शराब, फिर साथी ने की कामगार नेतराम शर्मा की हत्या

    एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि टीम घटना को लेकर गंभीर है। दिन-रात टीम घटना पर काम रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी कर जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad News: दो गांवों में सुनी गई बायलर फटने की आवाज, दहशत में नींद से जाग गए लोग