Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहिबाबाद कोतवाली के सामने दो पक्षों में चले लात घूसे, वीडियो वायरल होने पर टूटी पुलिस की नींद

    By Edited By: Nitin Yadav
    Updated: Fri, 27 Oct 2023 10:56 AM (IST)

    गाजियाबाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो पक्षों में लात-घूसें चलते हुए दिख रहे हैं। वीडियो साहिबाबाद कोतवाली के सामने का बताया ...और पढ़ें

    Hero Image
    साहिबाबाद कोतवाली के सामने दो पक्षों में चले लात घूसे।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। गाजियाबाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें  दो पक्षों में लात-घूसें चलते हुए दिख रहे हैं। वीडियो साहिबाबाद कोतवाली के सामने का बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि किसी भी ओर से शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। कोतवाली के सामने मारपीट घटना होने की पुलिस को भनक तक नहीं लगी है। इससे सतर्कता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्स अकाउंट से एक 15 सेकेंड का वीडियो अपलोड किया गया। इस वीडियो में दो ईरिक्शा खड़े हैं। एक मेट्रो स्टेशन के बाहर दो पक्षों में मारपीट हो रही है। जमकर लात घूसे चल रहे हैं। दो महिलाएं युवकों का बीच-बचाव कर रही हैं। मौके पर जमकर चीख पुकार मच रही है। आसपास खड़े लोग देख रहे हैं।

    वीडियो के साथ दावा किया गया है कि यह साहिबाबाद कोतवाली के सामने का है। कोतवाली के सामने मारपीट हुई। रात में पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह जब वीडियो वायरल हुआ। तब अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद भी पुलिस अभी तक इस मामले में कोई पता नहीं लगा सकी है। झगड़ा किसके बीच हुआ, कौन लोग थे।

    यह भी पढ़ें: Ghaziabad: युवक ने चलती कारों के बीच खड़े होकर थाने के सामने किया स्टंट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

    किसी भी पक्ष ने नहीं की शिकायत: पुलिस

    सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद भास्कर वर्मा ने बताया कि वीडियो के आधार पर पहचान का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलती है तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: DU के ईस्ट दिल्ली कैंपस का जल्द शुरू होगा काम, NEFA ने विश्वविद्यालय के 930 करोड़ के लोन को दी मंजूरी