Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: युवक ने चलती कारों के बीच खड़े होकर थाने के सामने किया स्टंट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

    By Ayush GangwarEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Fri, 27 Oct 2023 08:29 AM (IST)

    गाजियाबाद पुलिस की तमाम कार्रवाई के बाद भी शहर में टशन दिखाने को स्टंट कर वाले अपनी और दूसरों की जान को जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। अब ऐसा ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ghaziabad: युवक ने चलती कारों के बीच खड़े होकर थाने के सामने किया स्टंट।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। पुलिस की तमाम कार्रवाई के बाद भी शहर में टशन दिखाने को स्टंट कर वाले अपनी और दूसरों की जान को जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। अब ऐसा ही एक और वीडियो गुरुवार को सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक कार के बोनट पर बैठे हैं, जबकि एक युवक चलती हुई दोनों कारों पर पैर रखकर खड़ा है। वीडियो थाना वेव सिटी के पास मुख्य मार्ग का बताया जा रहा है।

    एसीपी सलोनी अग्रवाल का कहना है कि वीडियो की जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे।

    यह भी पढ़ें: Delhi-NCR में नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक, 26 दिनों में 2000 लोगों को बनाया शिकार; हर जगह दहशत का माहौल