दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर बिजली के खंबे से टकराकर पलटा ट्रक, लगी आग; हादसे के बाद Expressway पर लगा लंबा जाम
वेव सिटी थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बुधवार की रात एक ट्रक बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया। इस घटना में ट्रक में आग लग गई और एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया। हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया।
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। वेव सिटी थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बुधवार की रात एक ट्रक बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया। इस घटना में ट्रक में आग लग गई और एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया।
बिजली के खंभे से टकराया ट्रक
बाद में ट्रक को क्रेन से हटवाया गया, तब जाकर यातायात सुचारू हुआ। बुधवार रात करीब 10 बजे वेव सिटी थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हाईटेक इंजीनियरिंग कालेज के सामने एक ट्रक बिजली के खंबे से टकरा गया और पलट गया। ट्रक पलटते ही उसमें आग लग गई।
हादसे में बाल-बाल बचा ट्रक चालक
यह ट्रक मोहम्मद फिरोज का था। मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया। फिरोज ने बताया कि टायर फटने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर खंबे से टकरा गया था। इस हादसे में चालक बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से ट्रक को हटवाया और यातायात सुचारू कराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।