Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: चढ़त के दौरान भिड़े बाराती, कई लोगों को कार से कुचला; सामने आई विवाद की वजह

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 12:39 PM (IST)

    गाजियाबाद के मोदीनगर में बारात की चढ़त के दौरान कार से कई लोगों को कुचलने का मामला प्रकाश में आया है। कार से कुचलने से कई लोग घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीजे पर डांस करने को लेकर बारातियों के बीच विवाद हो गया था। इस बीच कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों की पिटाई कर दी।

    Hero Image
    गाजियाबाद के मोदीनगर में चढ़त के दौरान कई लोगों को कार से कुचला। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर स्थित निवाड़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात चढ़त के दौरान दो बारात के लोगों के बीच डीजे पर डांस को लेकर विवाद हो गया।

    बारातियों ने  मारपीट कर दी

    बताया गया कि एक बारात लोनी से व दूसरी मेरठ के किठौली से आई थी। लोनी की बारात में आए मेरठ के बहसूमा के आरोपी किठौली की चढ़त में डांस करने लगे। इस पर बारातियों ने उनसे मारपीट कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बारातियों को कुचला

    वहीं, गुस्साए बहसूमा के आरोपी कार लेकर चढ़त में घुस गए। यहां उन्होंने कई बाराती कुचल दिए। जिसमें मेरठ के किठौली के तनिष्क, बिट्टू, आशीष, गुड्डू, अक्षय, अंकित और मोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को आसपास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। दो आरोपी हिरासत में हैं।

    बच्चे को कार से कुचलने के मामले में केस दर्ज 

    गाजियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन की एसजी ग्रैंड सोसायटी में खेलते समय बच्ची को कार से कुचलने के मामले में नंदग्राम थाने में केस दर्ज किया गया है। एक महिला पर बच्ची को कार से कुचलने का आरोप है। पुलिस ने बच्ची के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

    महिला ने उसे कार से कुचल दिया

    पुलिस को दी शिकायत में पिता रोमित त्यागी ने बताया है कि 24 फरवरी की शाम को सोसायटी में बैडमिंटन कोर्ट के पास उनका बेटा आरूष खेल रहा था। तभी महिला ने उसे कार से कुचल दिया। गंभीर हालत में आरूष को अस्पताल ले जाया गया, जहां अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

    पुलिस ने 25 फरवरी की देर रात मुकदमा दर्ज किया

    सोसायटी के पूर्व सचिव प्रेम सिंह ने बताया कि पुलिस ने 25 फरवरी की देर रात मुकदमा दर्ज किया है। उनका कहना है कि सोसायटी की सुरक्षा को लेकर भी निवासियों ने तहरीर दी लेकिन उस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। 

    महिला ने आरूष पर कार चढ़ाई

    आरोप है कि जिस महिला ने आरूष पर कार चढ़ाई उस महिला का सोसायटी में आने का कोई रिकार्ड नहीं है। हादसे के बाद कुछ लोगों ने गार्ड से पूछताछ भी नहीं करने दी और महिला की एंट्री संबंधी रिकार्ड भी छुपाया।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad: लाल कुआं पर ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, पांच किलोमीटर तक जाम

    एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि आरोपित महिला की तलाश की जा रही है। गार्ड से भी पूछताछ की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा: गाजियाबाद में Gomti Express के आगे कूदा युवक, कट गए दोनों पैर; मां का रो-रोकर बुरा हाल