Ghaziabad: लाल कुआं पर ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, पांच किलोमीटर तक जाम
सोमवार शाम को लाल कुआं पर ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इससे पूरे लाल कुआं इलाके में वाहनों की कतार लग गई। जीटी रोड पर भाटिया मोड आरओबी से लाल कुआं तक तीन किलोमीटर की दूरी डेढ़ घंटे में तय की गई। सामान्य ट्रैफिक में यह दूरी महज पांच मिनट में तय होती है। ट्रॉली से बिखरी ईंटों के कारण पूरी सड़क जाम हो गई।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। सोमवार शाम को जीटी रोड और लाल कुआं से वाहन चालकों का गुजरना मुश्किल हो गया। लाल कुआं पर ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इससे पूरे लाल कुआं क्षेत्र में वाहनों की कतार लग गई।
एक्सीडेंट होने से लगा भीषण जाम
जीटी रोड पर भाटिया मोड आरओबी से लाल कुआं तक तीन किलोमीटर की दूरी डेढ़ घंटे में तय हुई। सामान्य यातायात में यह दूरी महज पांच मिनट में तय होती है।
सोमवार शाम एनएच-नौ पर दिल्ली से हापुड़ जाने वाली लेन पर लाल कुआं पुल पर ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। ट्राली से बिखरी ईंट से पूरी रोड ब्लाक हो गई।
लाल कुआं पर चारों तरफ जाम
इससे लाल कुआं पर चारों तरफ जाम लग गया। जल्दी निकलने के चक्कर में एनएच-नौ और जीटी रोड पर वाहन ट्रैफिक में फंस गए। बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया और लोहा मंडी से निकलने के चक्कर में अंदरूनी सड़कों पर भी जाम लग गया।
इंडस्ट्रियल एरिया की मुख्य सड़क पर लोहा मंडी के पास खोदाई होने की वजह से दोनों तरफ का ट्रैफिक एक ही लेन पर आकर फंस गया। इससे वाहन चालकों को बाहर निकलना भी मुश्किल हुआ।
ट्राली पलटने से लाल कुआं और जीटी रोड पर जाम लगा था। ट्रैफिक पुलिस ने यातायात सुचारू कराया।
जियाउद्दीन अहमद, एसीपी ट्रैफिक
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा
वहीं, यूपी के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां ओवरटेक लेन में चल रहे एक ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार टकरा गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिसे सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
आपको बता दें कि बिहार के जनपद पटना के थाना नूरसराय निवासी आकाश कुमार बीती रात नोएडा से आगरा लखनऊ एक्सप्रेस द्वारा पटना जा रहे थे। इनके साथ बिहार में पटना के नाथूपुर बुद्ध चौक रोड बारह निवासी मालिक अशोक कुमार पुत्र देवकी और पटना के ही गिरजा अपार्टमेंट थाना बाजार निवासी प्रसनजीत पुत्र प्रमोद कुमार मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Delhi Population: अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के कारण दिल्ली में जनसांख्यिकी बदलाव, JNU समेत विपक्ष ने उठाए सवाल
ट्रक से तेज रफ्तार कार टकराई
बताया जा रहा है कि रविवार की रात करीब पौने एक बजे सकरावा थाना क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 147 पर ओवरटेकिंग लाइन में आगे चल रहे ट्रक से तेज रफ्तार कार टकरा गई। हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर सकरावा थाना प्रभारी प्रमोद तिवारी और सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।