दर्दनाक हादसा: गाजियाबाद में Gomti Express के आगे कूदा युवक, कट गए दोनों पैर; मां का रो-रोकर बुरा हाल
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रेलवे स्टेशन पर गोमती एक्सप्रेस के सामने कूदने से एक युवक बाल-बाल बच गया। हालांकि इस हादसे में युवक के दोनों पैर कट गए हैं। वह अपनी मां के साथ बरेली जा रहा था। अम्बरीष नाम के युवक को कड़ी मशक्कत से ट्रेन के नीचे से निकाला गया। आगे विस्तार से पढ़िए रेल अधिकारियों का क्या कहना है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली गोमती एक्सप्रेस दोपहर को जब गाजियाबाद जंक्शन पर पहुंची तो वहां पर यात्रियों की भारी भीड़ इंतजार कर रही थी। इस दौरान एक युवक गाड़ी के सामने कूद गया।
इसके बाद गाड़ी को तुरंत रुकवाया गया और बड़ी मुश्किल के बाद उस युवक को गाड़ी के नीचे से निकाला गया। अधिकारियों के अनुसार, युवक के दोनों पैर कट गए हैं और वह अपनी मां के साथ बरेली जा रहा था। युवक का नाम अम्बरीष है।
(ट्रेन में चढ़ने के लिए लोगों की काफी भीड़ थी। जागरण फोटो)
उधर, रेलवे पुलिस ने युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। अभी युवक द्वारा ट्रेन के आगे कूदने का कारण पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नई दिल्ली स्टेशन पर हुए हादसे के बाद भी नहीं सुधर रहे हालात
शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे के कुछ ही घंटे बाद भी गाजियाबाद रेलवे स्टेशन सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा के लिए इंतजाम भगवान भरोसे रहे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नई दिल्ली स्टेशन हादसे के सिर्फ तीन घंटे बाद देर रात करीब साढ़े 12 बजे कानपुर की तरफ जाने वाली ट्रेन की बोगियों के दरवाजे ही नहीं खुले।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में एसी थर्ड क्लास कोच के दरवाजे खोलने के लिए एक महिला दरवाजा पीटते और हाथ जोड़कर दरवाजा खोलने की गुहार लगाते दिख रही है, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। एक युवक ने कोच के दरवाजे पर 23 बार लात मारी, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला, इसी बीच ट्रेन भी चल दी।
भगदड़ में कई यात्रियों की हो गई मौत
स्टेशन पर रविवार को भी यात्रियों की भीड़ रही। आरपीएफ जवान स्टेशन पर हालांकि दिन में गश्त करते दिखाई दिए। शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में कई यात्रियों की मौत हो गई। नई दिल्ली स्टेशन पर हुए हादसे के तीन घंटे बाद गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर कानपुर जाने वाली ट्रेन आई।
यह भी पढ़ें- Earthquake in Delhi: भूकंप ने रोकी मेट्रो और नमो भारत की रफ्तार, आज बुरे फंसे यार! जानिए RRTS के यात्रियों का हाल
हालांकि, वायरल वीडियो से यह पता नहीं चल रहा कि कौन सी ट्रेन है। ट्रेन के एसी कोच के दरवाजे बंद हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि यात्री दरवाजा खुलवाने के लिए शोर मचा रहे हैं, लेकिन अंदर मौजूद लोगों ने दरवाजा नहीं खोला।
रेलवे अधिकारियों ने कुछ बोलने से किया इनकार
एक युवक लगातार दरवाजे पर लात मारकर गेट खुलवाने के लिए आवाज लगाता रहा। एक अन्य दरवाजे पर महिला ने खूब दरवाजा पीटते हुए शोर मचाया कि हमारा भी रिजर्वेशन है, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। ट्रेन की एक बोगी के गेट पर यात्रियों की भारी भीड़ है, जिसकी वजह से प्लेटफार्म पर खड़े यात्री ट्रेन के अंदर ही नहीं घुस पाए। इस संबंध में रेलवे अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।