खबर पर मुहरः गाजियाबाद में लापरवाही से गई थी तीनों कामगारों की जान, दर्ज होगी रिपोर्ट
दैनिक जागरण ने शनिवार को प्रकाशित खबर में ही पर्यवेक्षण में लापरवाही सुरक्षा अधिकारी के नदारद होने और पुलिस की ओर से रिपोर्ट दर्ज किए जाने की बात लिखी थी। घटनास्थल का जायजा लेने के साथ विद्युत सुरक्षा टीम ने प्रोजेक्ट के उपाध्यक्ष चंद्रमणी पांडेय उप महाप्रबंधक प्रेम प्रकाश शर्मा सुरक्षा अधिकारी मोहम्मद मेहंदी और ठेकेदार मुंशी टूटूल के बयान भी दर्ज किए हैं।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। सिद्धार्थ विहार आवासीय योजना में टी एंड टी ग्रुप के टी होम्स प्रोजेक्ट पर शुक्रवार दोपहर बाद दो बजे करंट लगने से तीन कामगारों की मौत में आज रिपोर्ट दर्ज होगी। विद्युत सुरक्षा विभाग की जांच में हादसा लापरवाही के कारण होने की पुष्टि हुई है।
विद्युत सुरक्षा मानकों की हुई अनदेखी
पर्यवेक्षण में लापरवाही, विद्युत सुरक्षा मानकों की अनदेखी, एलटी केबल के इंसुलेशन क्षतिग्रस्त और एमसीबी (मिनिएचर सर्किट ब्रेकर) में खराबी पाई गई है। दैनिक जागरण ने शनिवार को प्रकाशित खबर में ही पर्यवेक्षण में लापरवाही, सुरक्षा अधिकारी के नदारद होने और पुलिस की ओर से रिपोर्ट दर्ज किए जाने की बात लिखी थी।
पश्चिम बंगाल से मृतकों के स्वजन को आने में लगेगा समय
घटनास्थल का जायजा लेने के साथ विद्युत सुरक्षा टीम ने प्रोजेक्ट के उपाध्यक्ष चंद्रमणी पांडेय, उप महाप्रबंधक प्रेम प्रकाश शर्मा, सुरक्षा अधिकारी मोहम्मद मेहंदी और ठेकेदार मुंशी टूटूल के बयान भी दर्ज किए हैं।
पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र का कहना है कि पश्चिम बंगाल से मृतकों के स्वजन को आने में समय लगेगा। इसीलिए पुलिस की ओर से इस संबंध में थाना विजय नगर में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने भी हादसे के कारणों की पड़ताल के लिए एडीएम प्रशासन रण विजय सिंह, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता एनके प्रसाद और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक अग्रवाल की समिति बनाई थी। इसकी रिपोर्ट आने में अभी छह दिन और लगेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।