Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ना रुपये छुए...ना फल, 400 साल पुरानी भगवद् गीता चुरा ले गया चोर; श्रद्धालुओं में भारी गुस्सा

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 06:54 PM (IST)

    Ghaziabad Bhagavad Gita Theft गाजियाबाद के प्रताप विहार में आयोजित भागवत कथा के दौरान 400 साल पुरानी भगवद् गीता चोरी हो गई। इससे श्रद्धालुओं में भारी ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ghaziabad News: चोरी की गई भगवद् गीता का फाइल फोटो : सुधी पाठक

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद शहर के प्रताप विहार ई- ब्लॉक के रामलीला मैदान में आयोजित भागवत कथा के दौरान शुक्रवार को 400 साल पुरानी भगवद् गीता चोरी कर ली गई। इससे श्रद्धालुओं में रोष उत्पन्न हो गया। उन्होंने चोरी के आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 घंटे में वारदात का पर्दाफाश न होने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। पुलिस ने जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर श्रद्धालुओं को शांत कराया। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ विजयनगर थाने (Ghaziabad Police) में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

    शिकायत में कही गई ये बात

    भारतीय सनातन सेवा संस्थान द्वारा प्रताप विहार में 15 दिसंबर से भागवत कथा का आयोजन किया गया है। हरिद्वार स्थित मोहन गोकुलधाम के पीठाधीश्वर कृष्ण संजय यहां पर भागवत कथा कहते हैं। उनके पास 400 साल पुरानी भगवद् गीता है, जिसे पढ़कर वह कथा कहते हैं।

    सुरक्षा को देखते दो लोगों को किया गया था तैनात

    यहां पर रोजाना सैकड़ों लोग कथा सुनने के लिए आते हैं। बृहस्पतिवार की रात को भागवत कथा का पांचवां दिन था, रात को सभी लोग कथा खत्म होने पर घर गए। व्यास पीठ पर रखी भगवद् गीता रखी थी, यहां पर सुरक्षा के मद्देनजर दो लोगों की ड्यूटी लगाई गई थी।

    चोरी की वारदात के बाद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते पुलिसकर्मी : सुधी पाठक

    रात को वह दोनों सो गए। छठे दिन शुक्रवार सुबह दस बजे जब पुजारी वहां पर पहुंचे तो व्यास पीठ पर भगवद् गीता नहीं मिली। वहां पर चढ़ाए गए रुपये और फल रखे मिले।

    यह भी पढ़ें: Deh Vyapar: दो युवतियां रेस्क्यू...चार फरार, गाजियाबाद में देह व्यापार का भंडाफोड़; ऐसे हुआ मामले का पर्दाफाश

    चोरी की सूचना पर श्रद्धालुओं की भीड़ हुई जमा

    लोगों का आरोप है कि रुपये और फल न चोरी कर सिर्फ भगवद् गीता को चोरी कर धार्मिक भावनाएं आहत करने की कोशिश की गई है। चोरी की सूचना पर श्रद्धालुओं की भीड़ वहां पर इकट्ठा हो गई, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

    भारतीय सनातन सेवा संस्थान के अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा ने बताया कि पुलिस (ghaziabad police) ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि पुलिस की एक टीम को चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने के लिए लगाया गया है।

    यह भी पढ़ें: Ghaziabad Murder Case: मुस्तफा को बेरहमी से मारा, फिर ठिकाने लगाई लाश; पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया सच