Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Murder Case: मुस्तफा को बेरहमी से मारा, फिर ठिकाने लगाई लाश; पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया सच

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 04:02 PM (IST)

    गाजियाबाद के मोदीनगर में एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर दी गई। शव को ईंख के खेत में फेंका गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की पुष्टि हुई है। पुल ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुस्तफा की गला दबाकर हत्या की गई थी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर में निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव सौंदा में मंगलवार को ईंख के खेत में मिले मुस्तफा की गला दबाकर हत्या की गई थी। उसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए खेत में फेंका गया था। यह पुष्टि शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने मुस्तफा की पत्नी की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मुस्तफा सोमवार शाम से लापता था। शव पर चोट का कोई निशान नहीं था। पुलिस शुरुआती जांच में हादसा मान रही थी। लेकिन अब हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस हरकत में आई है।

    पुलिस के अनुसार, मुस्तफा के मोबाइल की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) निकलवाई गई है। करीबियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। प्रथम दृष्टया पुलिस का करीबियों पर ही हत्या का शक गहरा रहा है।

    घटना का खुलासा करने में जुटी तीन टीमें

    देहात एसओजी समेत निवाड़ी थाने की तीन टीम घटना के पर्दाफाश में जुटी हैं। पुलिस घटना का जल्द पर्दाफाश करने का दावा कर रही है। गांव सौंदा के मुस्तफा 40 वर्ष घर के पास ही पंक्चर लगाने का काम करते थे। पत्नी शाजिदा और छह बच्चों के साथ रहते थे।

    बताया गया कि मुस्तफा सोमवार दोपहर को घर से दुकान के लिए निकले थे, लेकिन रात तक नहीं लौटे। परिजनों ने आसपास पता किया, लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद कॉल भी की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई।

    खेत में मिला था मुस्तफा का शव

    वहीं, मंगलवार दोपहर कुछ किसान खेत से लौट रहे थे। वहां खेत में ही उन्हें मुस्तफा का शव पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मुस्तफा के परिवार के लोगों को मौके पर बुलाकर शव की शिनाख्त कराई। परिजनों ने शुरू से हत्या का आरोप लगा रहे थे, लेकिन पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार था।

    सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही

    बताया जा रहा है कि सोमवार को मुस्तफा कुछ युवकों के साथ देखा गया है। पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी है। सोमवार शाम जिन मोबाइल नंबरों से अधिक काल हुई। उनकी भी पुलिस कुंडली खंगाल रही है। खेत को जाने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

    शाजिदा की शिकायत पर केस दर्ज

    एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मुस्तफा की पत्नी शाजिदा की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। कुछ साक्ष्य पुलिस के हाथ लगे हैं। जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे। घटना का पर्दाफाश बहुत जल्द किया जाएगा।

    यह भी पढे़ं- Ghaziabad: क्लब का दरवाजा खुलते ही उड़े पुलिस के होश, मालिक-मैनेजर गिरफ्तार; अंदर चल रहा था बड़ा 'खेल'