Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deh Vyapar: दो युवतियां रेस्क्यू...चार फरार, गाजियाबाद में देह व्यापार का भंडाफोड़; ऐसे हुआ मामले का पर्दाफाश

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 06:00 AM (IST)

    Ghaziabad Police raid गाजियाबाद में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा और दो युवतियों को रेस्क्यू किया। इस दौरान दो युवकों को भी गिरफ्तार किया ...और पढ़ें

    Hero Image
    ghaziabad news: गाजियाबाद में देह व्यापार का भंडाफोड़। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। देह व्यापार की सूचना पर बृहस्पतिवार को दुहाई में हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों के साथ पुलिस की टीम ने छापा मारा। इस दौरान दो युवतियों को रेस्क्यू किया गया और दो युवकों को पकड़ा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी ने बताया कि दुहाई में शाहपुर रोड के पास स्थित होटल ग्रीन वैली में देह व्यापार की सूचना मिली थी। होटल का एक वीडियो भी मिला था। इसकी सूचना पुलिस (ghaziabad police) को दी गई। मौके पर पहुंचकर दो युवतियों को रेस्क्यू किया और दो युवकों को पकड़ा गया।

    पकड़े गए आरोपित मसूरी के वीरेंद्र और गुलफाम-पुलिस

    चार युवतियां मौके से भाग निकलीं। उन्होंने मांग की है कि होटल को सील किया जाए, देह व्यापार (ghaziabad Sex racket) में संलिप्त अन्य आरोपितोें को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाए। एसएचओ मधुबन - बापूधाम ने बताया कि इस मामले में पुलिस की ओर से रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

    जल्द ही अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। होटल को सील करने के लिए जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए आरोपित मसूरी के वीरेंद्र और गुलफाम हैं। होटल संचालक मसूरी का शुभम है।

    टेंट कारोबारी को धमकी और चालक से मारपीट

    नंदग्राम थाना क्षेत्र में एक टेंट कारोबारी को धमकी दी व उसके चालक के साथ मारपीट की गई है। जिसकी शिकायत कारोबारी दिनेश त्यागी ने पुलिस को देकर बताया कि बृहस्पतिवार सुुबह उनका ड्राइवर रितेश नंदग्राम से टेंट का सामान लेकर आ रहा था।

    यह भी पढ़ें: Encounter in Ghaziabad: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दबोचा गया शातिर; 36 मुकदमे हैं दर्ज

    पुलिस ने शिकायत के आधार पर किया केस दर्ज

    अज्ञात स्कूटी सवार पीछे से हॉर्न देता हुआ आ रहा था। उसने गाड़ी के सामने स्कूटी रोक दी। चालक रितेश ने गाडी साइड में लगा ली और उसे स्कूटी सवार ने गाड़ी से नीचे खीचकर पीटना शुरू कर दिया।

    फिर कुछ देर बाद पीडित के ऑफिस पर गाड़ी में कुछ लोग आए और गाड़ी चालक को डंडों से पीटकर मौके से फरार हो गए। उन्होंने टेंट कारोबारी को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित दिनेश त्यागी की शिकायत पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें: 'एक आदमी की वजह से आज इस स्थिति में आ गए...', दंपती की सुसाइड नोट में सामने आया यह सच