Encounter in Ghaziabad: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दबोचा गया शातिर; 36 मुकदमे हैं दर्ज
यूपी के गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा और चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ 36 मुकदमे दर्ज हैं। आगे विस्तार पढ़िए।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में टीला मोड थाना क्षेत्र के फरुखनगर तिराहे के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने के बाद लुटेरा घायल हो गया।
मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने घायल आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गए बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की है।
पुलिस ने बदमाश को रोकने की कोशिश की
सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि बुधवार मध्य रात्रि टीला मोड़ थाना पुलिस फरुखनगर तिराहे के पास चेकिंग कर रही थी। तभी टीला मोड की तरफ से एक बाइक पर संदिग्ध आते हुए दिखा। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो वह फरुखनगर कस्बे की तरफ बाइक मोड़कर भागने लगा।
फिसल गई थी बदमाश की बाइक
पुलिस के पीछा करने पर रास्ते में बदमाश की बाइक फिसल गई। खुद को घिरता हुआ देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में जा लगी। वह घायल होकर गिर गया।
बदमाश की हुई पहचान
इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपित ग्राम कुरैनी थाना नरेला दिल्ली का फरमान उर्फ पम्मी है।
घायल बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती
सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम कुरैनी थाना नरेला दिल्ली का फरमान उर्फ पम्मी बताया।
आरोपी के खिलाफ 36 मुकदमे हैं दर्ज
उसके पास से बरामद बाइक 26 नवंबर को दिल्ली से चोरी की थी। उसके खिलाफ दिल्ली और गाजियाबाद में करीब 36 मुकदमे चोरी और लूट के दर्ज हैं।
मोबाइल छीनने वाले तीन आरोपियों से थी पुलिस की मुठभेड़
नोएडा में फेस-दो पुलिस ने बुधवार देर शाम सड़क पर चलते लोगों के मोबाइल छीनने वाले एक आरोपित को मुठभेड़ में गोली मारकर घायल कर दिया। टीम ने सेक्टर-92 में रेड लाइट से आगे गंदे नाले की सर्विस रोड पर घेराबंदी में उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
आरोपितों के कब्जे व निशानदेही पर टीम ने लूट के 11 मोबाइल, चोरी की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया है। डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि टीम सेक्टर-82 में भंगेल कट के पास चेकिंग कर रही थी। तभी बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार होकर तीन युवकों को चेकिंग के लिए रोका तो वे सेक्टर-92 की तरफ भागने लगे।
यह भी पढ़ें- हमास-हिजबुल्लाह पर कहर बरपाने के बाद अब इजरायल के निशाने पर हूती विद्रोही, दागी ताबड़तोड़ मिसाइलें
पुलिस टीम ने पीछा करते हुए तीनों को रेड लाइट से आगे घेर लिया। बाइक सवार एक आरोपित ने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपित के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।