Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमास-हिजबुल्लाह पर कहर बरपाने के बाद अब इजरायल के निशाने पर हूती विद्रोही, दागी ताबड़तोड़ मिसाइलें

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Thu, 19 Dec 2024 08:42 PM (IST)

    Israel Attack इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह पर कहर बरपाने के बाद अब यमन में हूती विद्रोहियों पर भी बड़ा हमला बोला है। इजरायल ने गुरुवार को यमन में हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों में बंदरगाहों और बिजली घरों पर मिसाइलों से हमला किया। साथ ही चेतावनी दी की वह और ऐसे हमले करेगा।

    Hero Image
    यमन के सना में इजरायली हवाई हमलों के बाद बिजलीघर से उठता धुआं। (Photo- Reuters)

    रॉयटर्स, यरुशलम। इजरायल ने गुरुवार को यमन में हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों में बंदरगाहों और बिजली घरों पर मिसाइलों से हमला किया। इसके बाद इजरायल ने ईरान समर्थित आतंकी समूह को और हमलों की भी चेतावनी दी।

    हूतियों ने पिछले एक वर्ष में इजरायल के ऊपर सैकड़ों मिसाइलें छोड़ी हैं। इजरायली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नदाव शोशनी ने बताया कि हमारे लड़ाकू विमानों ने मध्य इजरायल की ओर आती एक मिसाइल को गिराया और इसने रमत इफाल कस्बे में बने एक स्कूल की इमारत को नुकसान पहुंचाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी को बनाया निशाना

    इजरायली हमले में 14 लड़ाकू जेट के साथ अन्य विमान थे और यह दो चरणों में आए। पहली बार में इन्होंने सलीफ और रास इस्सा के बंदरगाहों पर हमले किए और दूसरी बार में राजधानी सना को निशाना बनाया। हमने इन हमलों के लिए कड़ी तैयारी की, जिसमें पूरा प्रयास जानकारी जुटाने और हमलों को बेहतर करने पर ही था।

    वहीं, हूतियों द्वारा संचालित प्रमुख टीवी चैनल अल मसिराह की रिपोर्ट में बताया गया कि हवाई हमलों में नौ लोगों की मौत हुई। इनमें सात सलीफ में और दो रास इस्सा के तेल ठिकानों में मारे गए। यह दोनों इलाके हुदैदा के पश्चिमी हिस्से में पड़ते हैं।

    बिजली घरों पर भी किए गए हमले

    सना में किए इन हमलों में दो केंद्रीय बिजली घर को निशाना बनाया गया, जिससे हजारों घरों की बिजली कट गई है। इससे पहले सोमवार को अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने हूतियों द्वारा संचालित किए जाने वाले एक कमांड और कंट्रोल सेंटर को निशाना बनाया था, जहां से अधिकांश यमन पर नियंत्रण रखा जाता है।

    ताजा हमलों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, 'हमास, हिजबुल्लाह और सीरिया में असद शासन के बाद, हूथी, ईरान की बुराई की धुरी की लगभग आखिरी बची हुई शाखा है। वे सीख रहे हैं और वे कठिन तरीके से सीखेंगे कि जो कोई भी इजरायल को नुकसान पहुंचाता है, उसे इसके लिए बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ती है।'