PM मोदी को लेकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात; बीमा सखी योजना का किया शुभारंभ
PM Modi Update प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर में जयपुर से विशेष विमान से गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट स्टेशन पहुंचें। इसके बाद पीएम मोदी यहीं से हेलीकॉप्टर से पानीपत के लिए रवाना हुए। इस दौरान पीएम मोदी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे। बताया गया कि पीएम मोदी ने पानीपत में बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पानीपत में बीमा सखी योजना का शुभारंभ करने पहुंचे। राजस्थान से विमान से दोपहर करीब डेढ़ बजे गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे। यहां से हेलीकाप्टर से पानीपत के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री का यहां पर जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।
वहीं, सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पानीपत में कार्यक्रम था। सोमवार को वह राजस्थान से विमान से दोपहर करीब डेढ़ बजे हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचे।
यहां पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, कैबिनेट मंत्री एवं साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, सांसद अतुल गर्ग, मुरादनगर से विधायक अजीत पाल त्यागी, शहर विधायक संजीव शर्मा, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, एमएलसी दिनेश गोयल, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र शिशोदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी, जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान, राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल, पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर, भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल, मानसिंह गोस्वामी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। उनसे संक्षिप्त चर्चा की।
शहर विधायक संजीव शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने गाजियाबाद के विकास कार्यों और जनहित से जुड़े मुद्दों पर जानकारी ली। सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद हेलीकाप्टर से पानीपत के लिए रवाना हो गए।
सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व सोमवार सुबह नौ बजे से ही ड्यूटी पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया था। पानीपत तक के लिए कंटीजेंसी रूट भी तैयार किया गया था। इस पर भी पुलिसबल व पीएसी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। एयरफोर्स स्टेशन के आसपास व छतों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।
जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन, एडीसीपी ट्रैफिक, प्रोटोकाल, सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद समेत कई इंस्पेक्टर व ट्रैफिक इंस्पेक्टरों को लगाया गया था। खुफिया विभाग भी सक्रिय रहा। पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। नगर निगम की ओर से विशेष साफ सफाई कराई गई थी और पानी का छिड़काव कराया गया।
फॉर्मर रजिस्ट्री होने पर ही किसान उठा सकेंगे प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ
सरकार ने फॉर्मर रजिस्ट्री शुरू की है। जिसमें क्षेत्र के सभी किसानों को जोड़ने का लक्ष्य है। किसान आधार कार्ड, खतौनी व मोबाइल नंबर से फार्म रजिस्ट्री से जुड़ सकता है।
गांव-गांव में लगाए जा रहे हैं शिविर
इसको लेकर तहसील प्रशासन की तरफ से गांवों में शिविर लगाए जा रहे हैं। यदि कोई किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराता है तो वह प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ नहीं ले सकेगा।
शुरू कर दी गई फॉर्मर रजिस्ट्री योजना
फॉर्मर रजिस्ट्री में किसान को यूनिक आईडी मिलेगी। जिससे किसान को काफी लाभ मिलेगा। सरकार ने हाल ही में फॉर्मर रजिस्ट्री योजना शुरू की है। इसका उद्देश्य किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ तुरंत दिलाना है।
किसानों को मिलेगी यूनिक आईडी
इसके अंतर्गत किसानों को यूनिक आईडी मिलेगी। सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए यूनिक आईडी ही काफी होगी। इस पर क्लिक करते ही किसान की पूरी जानकारी सामने होगी। कुल जमीन रकबा, पता, फसल की किस्म आदि जानकारी हासिल होगी।
तहसील क्षेत्र में शिविर शुरू किए गए
वहीं, इसको लेकर चार दिसंबर से मोदीनगर तहसील क्षेत्र में शिविर शुरू किए गए हैं, जो तीस दिसंबर तक जारी रहेंगे। इसकी जिम्मेदारी लेखपालों को दी गई है। रजिस्ट्रेशन के लिए किसान को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर व खतौनी देनी होगी। मोबाइल पर ओटीपी आएगी, जिसके बाद रजिस्ट्रेशन पूरा होगा।
यह भी पढ़ें- AAP Candidate List: आप के कई विधायकों के कट सकते हैं टिकट, थोड़ी में जारी होगी दूसरी लिस्ट
रजिस्ट्रेशन नहीं तो योजना का लाभ नहीं मिलेगा
खास बात है कि यदि किसी किसान ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो वह प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ नहीं उठा सकेगा। तहसीलदार मोदीनगर रजत सिंह ने बताया कि किसान फॉर्मर रजिस्ट्री अवश्य करें, वरना वे योजनाओं के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।