Swiggy और Blinkit के डिलीवरी बॉय बनकर ज्वैलर शॉप में घुसे बदमाश, 6 मिनट में 125 ग्राम सोना और 20 KG चांदी लूटकर फरार
गाजियाबाद के बृज विहार में बाइक सवार बदमाशों ने एक ज्वैलर की दुकान में लाखों की लूट की। बदमाशों ने कर्मचारी से मारपीट कर 125 ग्राम सोना 20 किलो चांदी व 20 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश कर रही है। ज्वैलर ने दो साल पहले ही दुकान खोली थी। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। लिंकरोड थाना क्षेत्र बृज विहार में बृहस्पतिवार की दोपहर बाद बाइक सवार दो बदमाशों ने एक ज्वैलर की दुकान में घुसकर लाखों की लूट को अंजाम दिया। बदमाशों ने दुकान में घुसकर कर्मचारी से मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ करते हुए 125 ग्राम सोना, 20 किलो चांदी व 20 हजार रुपये लूट लिए। घटना के बाद बदमाश बाइक से फरार हो गए। बदमाशों ने स्वीगी और ब्लिंकिट के डिलीवरी ब्वॉय की ड्रेस पहन रखी थी।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
घटना की सूचना के बाद मौके पर एडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी, डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील, एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव पुलिसबल के साथ पहुंचे और घटनासथल की जांच की। पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है।
घुसते ही तोड़फोड़ शुरू कर दी
बृज विहार में रहने वाले कृष्ण कुमार वर्मा की पड़ोस में ही मानसी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। बृहस्पतिवार को दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे कृष्ण कुमार घर गए थे जबकि उनका कर्मचारी दुकान पर बैठा हुआ था। इस दौरान एक बाइक सवार दो बदमाश दुकान पर आए और सीधे शुभम के साथ मारपीट करते हुए दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
साहिबाबाद : लिंकरोड थाना क्षेत्र बृज विहार में बृहस्पतिवार की दोपहर बाद बाइक सवार दो बदमाशों ने एक ज्वैलर की दुकान में घुसकर लाखों की लूट को अंजाम दिया। बदमाशों ने दुकान में घुसकर कर्मचारी से मारपीट की और 125 ग्राम सोना, 20 किलो चांदी व 20 हजार रुपये लूट लिए। pic.twitter.com/AbxjKY2COi
— नीरज तिवारी 🇮🇳 Neeraj Tiwari (@OMG_neeraj) July 25, 2025
पीड़ित से जुटाई जानकारी
बदमाशों ने अलमारियों के शीशे तोड़कर 20 किलो चांदी, 125 ग्राम सोना और 20 हजार रुपये लूट लिए। घटना के बाद बदमाश मौके से आसानी से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद शुभम ने घटना की सूचना कृष्ण कुमार को दी। कृष्ण कुमार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की और पीड़ित से जानकारी की।
पुलिस ने बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन सुराग नहीं लगा। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील का कहना है कि घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है। बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।
बदमाश आये और छह मिनट में लूट करके हुए फरार
ज्वैलर के यहां लूट करने वाले बदमाश इतने शातिर थे कि महज छह मिनट के भीतर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश आए और लूट करके केवल छह मिनट में चले गए। पीड़ित का कहना है कि बदमाश दिल्ली के विवेक विहार की तरफ से आए थे और उसी तरफ वापस चले गए। दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों में बदमाश कैद हुए हैं। पुलिस ने फुटेज को अपने कब्जे में लिया है।
यह भी पढ़ें- तुर्किये-लंदन तक जुड़े तार... एहसान अली से निकला कनेक्शन, फर्जी राजदूत हर्षवर्धन को लेकर हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
दो साल पहले ही खोली थी ज्वैलरी की दुकान
सुनार कृष्ण कुमार ने घर के पड़ोस में दो साल पहले ही दुकान खोली थी। बृहस्पतिवार दोपहर वह कुछ देर के लिए घर गए थे। इसी दौरान बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश बाइक पर हेलमेट लगाकर आए थे और हेलमेट लगाकर ही फरार हो गए।
रेकी के बाद दिया वारदात को अंजाम
अमूूमन कृष्ण कुमार दुकान पर कर्मचारी के साथ होते हैं। लेकिन बदमाशों ने उनके दुकान पर न होने के दौरान लूट की वारदात को अंजाम दिया। अंदेशा जताया जा रहा है कि बदमाशों ने लूट से पहले रेकी की थी और इसके बाद वारदात को अंजाम दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।