Ghaziabad News: साहिबाबाद मंडी के आढ़ती ने गोली मारकर की आत्महत्या, परिजनों का पुलिस पर बड़ा आरोप
गाजियाबाद में साहिबाबाद सब्जी मंडी के आढ़ती पप्पू राघव ने मसूरी स्थित अपने घर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 62 वर्षीय पप्पू का रुपयों के लेनदेन को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने दो महीने पहले लिंक रोड पुलिस को शिकायत भी दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद जनपद में साहिबाबाद सब्जी मंडी के आढ़ती पप्पू राघव ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना मसूरी के आकाश नगर स्थित घर पर हुई है। 62 वर्षीय पप्पू का रुपयों के लेनदेन को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था।
परिजनों का आरोप है कि दो महीने पहले लिंक रोड पुलिस को शिकायत भी दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
परिजनों का कहना है कि पप्पू राघव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने लिंक रोड थाने की रेलवे रोड चौकी इंचार्ज पर जबरन फैसला कराने और धमकी देने का आरोप लगाया है। उसके बाद से कारोबारी सदमे में थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।