Ghaziabad News: सीने में दर्द होने पर कैदी की मौत, पत्नी की हत्या के आरोप में डासना जेल में था बंद
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद की डासना जेल में एक कैदी की सीने में दर्द के चलते मौत हो गई। सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेल अधिकारियों के अनुसार कैदी अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में कई महीनों से जेल में बंद था।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में एक कैदी की सीने में दर्द होने पर मौत हो गई। बताया गया कि सांस लेने में परेशानी होने पर डासना जेल से संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सीएमएस डॉ. संजय कुमार गुप्ता के अनुसार, जेल वार्डन ओमपाल सिंह द्वारा कैदी इरशाद को इमरजेंसी में रात दो बजे भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान ढाई बजे उसकी मौत हो गई। जेल अधिकारियों के अनुसार, इरशाद अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में कई माह से जेल में बंद था।
सांस लेने में हुई थी परेशानी
सांस लेने में परेशानी होने पर मंगलवार देर रात डासना जेल से संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराए गए सिद्ध दोष बंदी की मौत हो गई है। सीएमएस डा. संजय कुमार गुप्ता के अनुसार, जेल वार्डन ओमपाल सिंह और धर्मेंद्र शर्मा द्वारा कैदी बिल्ला उर्फ इंशाद को इमरजेंसी में रात दो बजे भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान ढा़ई बजे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में बस ने इंतजार कर रहे यात्रियों को कुचला, दो की मौत और चार घायल
जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा के अनुसार इंशाद पुत्र रियासत हुसैन भोजपुर विकास खंड के गांव कलछीना का रहने वाला था। जेल में 28 सितंबर 2017 से बंद था। हापुड़ के थाना बाबूगढ़ से एक केस में वह पहली बार जेल पहुंचा था। 18 अक्टूबर 2024 में कोर्ट द्वारा ट्रोनिका सिटी में दर्ज एक हत्या के केस में मृतक को आजीवन कारावास से दंडित किया गया था।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad News: चढ़त के दौरान भिड़े बाराती, कई लोगों को कार से कुचला; सामने आई विवाद की वजह
जेल अधीक्षक का कहना है कि रात को सोते समय उक्त बंदी के सीने में दर्द हुआ। घबराहट भी होने लगी। हालत खराब होने पर तुरंत जिला संयुक्त अस्पताल रेफर कर दिया गया। जेल अधीक्षक के अनुसार बंदी की उम्र 49 वर्ष थी। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया जाएगा। तीन महीने पहले भी अस्पताल में एक कैदी की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।