Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ghaziabad में होली और जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस, मस्जिदों के आसपास बढ़ाई सुरक्षा

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 05:11 PM (IST)

    Ghaziabad Crime ट्रांस हिंडन जोन में होली और जुमे की नमाज को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। दिल्ली और आसपास के जिलों से सटे बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है। होलिका दहन के दौरान सभी स्थानों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। लेख में पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    Ghaziabad News: होलिका दहन से पहले प्रमुख स्थानों पर तैनात रहेगी अग्निशमन विभाग की गाड़ियां।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। ट्रांस हिंडन जोन में होली को लेकर पुलिस ने सुरक्षा सख्त कर दी है।दिल्ली व आसपास के जिलों से सटे बार्डर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है। होलिका दहन के दौरान सभी स्थानों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली व जुमे की नमाज के दौरान 50 से अधिक क्यूआरटी, पीएसी लगाई जाएगी। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी।सभी एसीपी और थाना प्रभारी भ्रमणशील रहेंगे।

    पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को किया चाक चौबंद 

    होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण पुलिस (Ghaziabad Police) ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर ली है। सोमवार रात से होली पर शराब तस्करी रोकने के लिए दिल्ली व आसपास के जिले से सटी सीमाओं पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

    जो चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन पर तीन सवार बिना हेलमेट, मोडीफाइड होने पर कार्रवाई करेंगे। लिंकरोड, साहिबाबाद, टीला मोड़, शालीमार गार्डन, कौशांबी, खोड़ा, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में 350 से अधिक स्थानों पर होलिका दहन होगा। सभी जगह पर थाने से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

    पूर्व में हुई होली पर मारपीट की घटनाओं वाले स्थान व लोगों को पुलिस ने चिह्नित किया है। उनपर विशेष निगरानी रखी जा रही है। 50 से अधिक क्यूआरटी बनाई गई हैं। जिसमें एक निरीक्षिक-दारोगा, दो हेडकांस्टेबल, एक कांस्टेबल समेत अन्य होंगे। इसके अलावा पीएसी की कंपनियां मंगाई गई हैं।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR वालों की बल्ले-बल्ले! गाजियाबाद से मुंबई के लिए पहली और बेंगलुरु के लिए दूसरी फ्लाइट शुरू

    ड्रोन से की जाएगी निगरानी

    मिश्रित आबादी वाले इलाकों में निगरानी करने के लिए पुलिस ड्रोन की मदद लेगी। यहां पर सहायक पुलिस आयुक्त, और थाना प्रभारी भी भम्रणशील रहेंगे। अतिसंवेदनशील महाराजपुर, खोड़ा, पसौंडा, शालीमार गार्डन और शहीदनगर में विशेष चौकसी रहेगी। मस्जिदों के आसपास पुलिसबल तैनात रहेगा।

    सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीमाओं से लेकर आंतरिक सड़कों व मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। ड्रोन से निगरानी की जाएगी। सभी सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारियों को सुरक्षा संबंधित दिशा निर्देश दिए गए हैं। माहौल खराब करने और अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

    - निमिष पाटील, पुलिस उपायुक्त, ट्रांस हिंडन।

    यह भी पढ़ें: गाजियाबाद की सोसायटी में युवती से छेड़खानी का आरोप, 300 से ज्यादा लोगों पर FIR दर्ज