Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद की सोसायटी में युवती से छेड़खानी का आरोप, 300 से ज्यादा लोगों पर FIR दर्ज

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 09:28 AM (IST)

    गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित विंडसर पैराडाइज सोसायटी में कुत्तों को लेकर हुए विवाद के बाद एक पशु प्रेमी युवती की शिकायत पर सोसायटी के कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सोसायटी के लोगों का कहना है कि उनकी सोसायटी में कुत्तों का आतंक है और वह घरों में कैद हो गए हैं। आइए जानते हैं क्या पूरा मामला?

    Hero Image
    नंदग्राम थाने पर रविवार को प्रदर्शन किया। फोटो सौ. सुधी पाठक

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित विंडसर पैराडाइज सोसायटी में कुत्तों को लेकर हंगामा हो गया। बृहस्पतिवार को हुए विवाद के बाद एक पशु प्रेमी युवती की शिकायत पर सोसायटी के कई लोगों के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके विरोध में रविवार को सोसायटी के कई लोगों ने नंदग्राम थाने पहुंच पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोसायटी के लोगों ने युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नंदग्राम थाने पहुंचकर एक आडियो भी थाना प्रभारी को दिया जिसमें युवती गाली देते हुए बात कर रही है। युवती ने 300 से ज्यादा रेजिडेंटस के खिलाफ छेड़खानी करने, बाल पकड़कर खींचने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    क्या है पूरा मामला?

    सोसायटी के लोगों का कहना है कि उनकी सोसायटी में कुत्तों का आतंक है। कुत्ते लगातार बड़े और बच्चों को काट रहे हैं। जिससे वह घरों में कैद हो गए हैं। सभी लोग एकजुट होकर कुत्तों को सोसायटी से बाहर निकाल रहे थे।

    इसी दौरान सोसायटी निवासी एक रेजिडेंटस के पास युवती का फोन आया, जिसने कुत्तों को भगाने का विरोध किया। उसने रेजिडेंट को गालियां दी और अंजाम भुगतने की धमकी दी।

    रेजिडेंटस ने बताया कि युवती नीचे आई थी तो किसी ने उसके साथ कोई छेड़खानी नहीं की। वह झूठा आरोप लगा रही है। रेजिडेंटस ने युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने कहा कि शिकायत पर जांच कराई जा रही है। मामले में शीघ्र निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ें-

    खुद कटवाया अपना प्राइवेट पार्ट, वजह जान पुलिस ने पकड़ा माथा; हैरान कर देरी पूरी कहानी

    शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी पकड़ा गया

    एक अन्य मामले में टीला मोड़ थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी की किशोरी से पड़ोस में रहने वाले किशोर ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पीड़ित स्वजन ने टीला मोड़ थाने में शिकायत की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोर को पकड़ लिया है। पीड़ित पिता ने दर्ज एफआईआर में बताया कि उनके चार बच्चे हैं।

    सबसे बड़ी बेटी 17 साल की है। दिल्ली के एक स्कूल में पढ़ रही है। पड़ोस के एक किशोर उनकी नाबालिग बेटी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। किशोरी ने शादी करने के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया। किशोरी ने आपबीती स्वजन को बताई। वह लोग किशोर के घर गए तो उसके स्वजन ने भी शादी से इनकार कर दिया। उन्होंने टीला मोड़ थाने पहुंचकर शिकायत की।

    comedy show banner