खुद कटवाया अपना प्राइवेट पार्ट, वजह जान पुलिस ने पकड़ा माथा; हैरान कर देरी पूरी कहानी
गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक डेरी संचालक का प्राइवेट पार्ट काटे जाने के मामले की जांच के दौरान ऐसी बात पता चली कि पुलिस टीम ने खुद अपना माथा पकड़ लिया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो किन्नर भी शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। वेव सिटी थाना क्षेत्र में 28 फरवरी की रात डेरी संचालक का अंदरूनी अंग काटने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं।
आरोपितों में दो किन्नर भी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि किन्नर गुरु बनने के लिए खुद डेरी संचालक ने साजिश रची थी और काम करने के लिए भुगतान भी किया था।
किन्नर गुरू पारो पर लगाया था आरोप
एसीपी वेव सिटी उपासना पांडे के मुताबिक, बधाई मांगने में होने वाली कमाई को देखते हुए डेरी संचालक ने खुद किन्नर गुरु बनने की योजना बनाई। इसी के तहत उसने अपने अंदरूनी अंग को काटकर आरोप किन्नर गुरू पारो पर लगवाया है।
तीन आरोपित पकड़े गए
मामले में दिल्ली के शास्त्री पार्क निवासी तानिया खान उर्फ बंगालन, बम्हेटा निवासी जोगेंद्र उर्फ मोहिनी और मानसरोवर पार्क कॉलोनी निवासी ब्रह्म सिंह उर्फ अजय पकड़े गए हैं।
पूछताछ में आरोपियों कबूला सच
पुलिस के मुताबिक, आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि मानसरोवर पार्क में पारो नाम का किन्नर रहता है। जिसके पास काफी संपत्ति है। हम लोग पारो किन्नर से क्षेत्र को लेकर दुश्मनी रखते हैं।
जिसे लेकर हम लोगों ने यह योजना बनाई थी कि हम लोग अपने पुराने साथी डेरी संचालक को किन्नर गुरु बना दें, लेकिन किन्नर समुदाय में बिना प्राइवेट पार्ट हटवाये शामिल नहीं हो सकता था और न ही पारो किन्नर का गुरु पद ग्रहण कर सकता था।
कब हुई थी घटना?
28 फरवरी की रात घटनाक्रम को अंजाम दिया गया था। तानिया खान उर्फ बंगालन ने शेविंग में इस्तेमाल होने वाले ब्लेड से डेरी संचालक का प्राइवेट पार्ट काट दिया और अपने साथ ले गए।
प्राइवेट पार्ट को आरोपितों ने हरनंदी में फेंक दिया। डेरी संचालक ने अपने भतीजे कपिल यादव के जरिए जोगेंद्र उर्फ मोहिनी को पांच हजार रुपये पेटीएम किए और पांच हजार रुपये नकद दिए थे।
ब्लेड और प्राइवेट पार्ट बरामदगी भी करेगी पुलिस
मामले में वेव सिटी थाना पुलिस का कहना है कि अभी मामले में प्राइवेट पार्ट और ब्लेड को भी बरामद किया जाना है। हरनंदी में बताए गए स्थान पर सर्च अभियान चलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।