PM Modi रविवार को साहिबाबाद में होंगे, कई रास्ते बंद, पुलिस ने एडवाइजरी की जारी; घर से निकलने से पहले देखें रूट
प्रधानमंत्री के साहिबाबाद आगमन के मद्देनजर रविवार सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। मोहननगर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन प्रवेश द्वार तक सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कार्यक्रम के दौरान हिंडन एयरफोर्स स्टेशन प्रवेश द्वार से वैशाली मेट्रो के मध्य सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। घर से निकलने से पहले देखें रूट।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व रविवार को सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन (Sahibabad Traffic Diversion) प्लान लागू किया है।
यदि आप घर से निकल रहे हैं तो रूट देखकर निकलें। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन (Hindon Airforce Station) प्रवेश द्वार से यूपी गेट तक वाया मोहननगर-वसुंधरा-वैशाली रूट सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावित रहेगा।
ऐसा होगा रूट डायवर्जन
- मोहननगर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन प्रवेश द्वार के सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
- मोहननगर से यूपी गेट के मध्य सभी भारी/मध्यम/हल्के व्यावसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
- करन गेट गोलचक्कर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन प्रवेश द्वार की ओर सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
- रोटरी गोलचक्कर से नागद्वार होकर हिंडन एयरफोर्स स्टेशन प्रवेश द्वार की जाने वाले सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। कार्यक्रम के दौरान हिंडन एयरफोर्स स्टेशन प्रवेश द्वार से वैशाली मेट्रो (वाया मोहननगर) के मध्य सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
समस्या आने पर इन नंबरों पर करें कॉल
यातायात हेल्पलाइन नंबर : 9643322904, 0120-2006100
यातायात निरीक्षक, मुख्यालय, संतोष सिंह चौहान, मो.नंबर: 7007847097
यातायात निरीक्षक, चतुर्थ, मनोज कुमार सिंह,मो.नंबर : 8130674912
यातायात निरीक्षक, पंचम, अजय कुमार, मो.नंबर : 9210005151
यह डायवर्जन PM मोदी का कार्यक्रम समाप्त होने तक रहेगा लागू
प्रधानमंत्री (PM Modi in Sahibabad) के कार्यक्रम के दौरान यह डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। नागद्वार से हिंडन एयरफोर्स गोल चक्कर के बीच भी व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। प्रधानमंत्री के साहिबाबाद में आगमन के दौरान हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर से वैशाली मेट्रो स्टेशन के बीच सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद की जाएगी।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए कानून-व्यवस्था के लिए बीएनएस की धारा 163 लागू की है। पुलिस ने कोतवाली, मधुबन बापूधाम, नंदग्राम, लिंक रोड, साहिबाबाद, इंदिरापुरम, सिहानी गेट और कौशांबी थानाक्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगाई है। इन आठ थानाक्षेत्रों को नो ड्रोन फ्लाई जोन घोषित किया गया है।
बता दें इससे पहले शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के रविवार को नमो भारत स्टेशन (Namo Bharat Station) साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर (Sahibabad to New Ashok Nagar) दिल्ली जाने के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। प्रधानमंत्री के तय रूट व नमो भारत स्टेशन को स्वागत के लिए सजाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।