Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: नगर पालिका की गाड़ी से कुचलकर मासूम की मौत, प्रदर्शनकारी लोगों ने सड़क किया जाम; आश्वासन के बाद लौटे

    By Hasin ShahjamaEdited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 07 Dec 2023 09:38 PM (IST)

    गाजियाबाद जिले के कोतवाली क्षेत्र के निठोरी रोड पर मुगल गार्डन कॉलोनी में छह वर्षीय मासूम को नगर पालिका परिषद की गाड़ी ने कुचल दिया। मौके पर ही मासूम की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने रोड को जाम कर दिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आश्वासन के बाद लोग वापस लौटे।

    Hero Image
    नगर पालिका की गाड़ी से कुचलकर मासूम की मौत।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। कोतवाली क्षेत्र के निठोरी रोड पर मुगल गार्डन कॉलोनी में छह वर्षीय मासूम को नगर पालिका परिषद की गाड़ी ने कुचल दिया। मौके पर ही मासूम की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने रोड को जाम कर दिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहिद परिवार के साथ निठौरा रोड लोनी की मुगल गार्डन कॉलोनी में रहते हैं। उनका छह वर्षीय बेटा वासिल घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान लोनी नगर पालिका की कूड़ा डालने की गाड़ी ने बच्चे को कुचल दिया। घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। लोगाें ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

    ये भी पढ़ें- 'बिना विरोध के बुरी तरह पीटा, विरोध करता तो जान से मार देते...', गाजियाबाद में व्यापारी से गनप्वाइंट पर लूट

    प्रशासन के आश्वासन के बाद लोग लौटे

    कॉलोनी के लोग बड़ी संख्या में शव को सड़क पर रखकर बैठ गए। पुलिस ने चालक को तुरंत ही हिरासत में ले लिया और गाड़ी को जब्त कर लिया। पुलिस ने लोगों को समझाया लेकिन वह सड़क से उठने के लिए तैयार नहीं थे। भीड़ में कुछ लोग मुआवजे की मांग कर कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें समझाया कि वह प्रशासन से इस बारे में बात करेंगे। दो घंटे बाद पुलिस के आश्वासन पर लोग सड़क से उठ गए। इसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    पहले भी हो चुकी हैं दो मौतें

    लोगों ने लोनी नगर पालिका की गाड़ियों की चपेट में आने से पूर्व में भी दो बच्चों की मौत हो चुकी है। आबादी क्षेत्र में चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हैं। समझाने का चालक मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। आबादी क्षेत्र में बच्चे सड़क पर खेलते रहते हैं।

    चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गाड़ी को जब्त कर लिया है। पोस्टमार्टम आने का इंतजार है। - सूर्यबली, सहायक पुलिस आयुक्त

    नगर पालिका की ओर से बच्चे के परिवार की मदद की जाएगी। प्रशासन से भी आर्थिक मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा। - केके मिश्रा, अधिशासी अधिकारी

    ये भी पढ़ें- Ghaziabad: 52 करोड़ रुपये की बिजली हो गई चोरी, नौ सौ लोगों पर केस दर्ज; विद्युत निगम के हाथ अभी भी खाली