Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिना विरोध के बुरी तरह पीटा, विरोध करता तो जान से मार देते...', गाजियाबाद में व्यापारी से गनप्वाइंट पर लूट

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Thu, 07 Dec 2023 03:06 PM (IST)

    घटना वाली रात वह क्रासिंग रिपब्लिक में रहने वाले परिचित सौरभ से मिलने कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में आए थे। रात करीब आठ बजे वह सौरभ से मिले ही थे कि तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। उन्होंने गेट नहीं खोला तो चालक सीट का शीशा तोड़कर उनकी कनपटी पर पिस्टल लगा दी। तीनों बदमाशों के हाथ में पिस्टल थी। इसके बाद व्यापारी के साथ बुरी तरह मारपीट की गई।

    Hero Image
    गाजियाबाद में व्यापारी से गनप्वाइंट पर लूट

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। कविनगर से मंगलवार रात व्यापारी से गनप्वाइंट पर हुई लूट मामले में पीड़ित व्यापारी ने आपबीती बताई है। इंदिरापुरम की एटीएस सोसायटी निवासी व्यापारी निशांत का कहना है कि उनका चांदनी चौक में आभूषण का काम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना वाली रात वह क्रासिंग रिपब्लिक में रहने वाले परिचित सौरभ से मिलने कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में आए थे। रात करीब आठ बजे वह सौरभ से मिले ही थे कि तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।

    शीशा तोड़कर कनपटी पर लगी दी पिस्टल

    उन्होंने गेट नहीं खोला तो चालक सीट का शीशा तोड़कर उनकी कनपटी पर पिस्टल लगा दी। तीनों बदमाशों के हाथ में पिस्टल थी। इसके बाद व्यापारी के साथ बुरी तरह मारपीट की गई।उन्हें डर था कि कहीं कुछ बोलते ही उन्हें गोली मार दी जाएगी।

    Also Read-

    Ghaziabad Crime: कारोबारी को उनकी ही कार में अगवा कर लूट, एक्सप्रेस-वे पर छोड़ा

    बदमाशों ने निशांत और सौरभ को कार में पीछे डाला और कार तेजी से लेकर फरार हो गए। व्यापारी का कहना है कि उन्हें नहीं पता बदमाशों ने क्या रूट लिया, लेकिन उनसे पहले कहीं सौरभ को कार से उतार दिया फिर उन्हें ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर बागपत वाली लेन पर फेंक कार लूटकर फरार हो गए।

    पीड़ित किसी तरह वह एक टेंपो चालक से लिफ्ट लेकर घर आए फिर पुलिस के पास पहुंचे। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि पीड़ित का साथी सौरभ को बदमाशों ने पहले ही उतार दिया था, लेकिन उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी। अपने किसी परिचित को गाड़ी लेकर बुलाया और पहले घटनास्थल पर आकर अपनी कार लेकर घर चले गए।