Ghaziabad Crime: कारोबारी को उनकी ही कार में अगवा कर लूट, एक्सप्रेस-वे पर छोड़ा
पुलिस ने शिकायत के बाद लूट की रिपोर्ट दर्ज की है लेकिन बदमाश अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। लूटी गई कार की तस्वीर ईपीई पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस को शक है कि जिस कारोबारी से लूट हुई है वह हवाला के काम से जुड़े हुए हैं। इस संबंध में छानबीन की जा रही है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा के दावों की मंगलवार रात को उस वक्त पोल खुल गई, जब हथियारबंद तीन बदमाशों ने एक कारोबारी को उनकी ही कार में अगवा कर लिया। बदमाशों ने कारोबारी से उनकी कार, कार में रखी नकदी, मोबाइल लूट लिया और उनको ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर छोड़कर भाग गए।
हवाला के कारोबार से जुड़े हैं पीड़ित काराेबारी
पुलिस ने शिकायत के बाद लूट की रिपोर्ट दर्ज की है, लेकिन बदमाश अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। लूटी गई कार की तस्वीर ईपीई पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस को शक है कि जिस कारोबारी से लूट हुई है, वह हवाला के काम से जुड़े हुए हैं। इस संबंध में छानबीन की जा रही है।
कार में अगवा किए गए कारोबारी निशांत इंदिरापुरम के रहने वाले हैं। वह मंगलवार रात को कविनगर इंडस्ट्रियल एरिया आए थे, यहां पर उन्हें किसी से मिलना था। इस दौरान ही करीब नौ बजे तीन बदमाश आए, उन्होंने कारोबारी को हथियारों के बल पर उनकी कार में बैठा लिया और शोर मचाने पर मारने की धमकी दी।
कारोबारी को कार में बंधक बनाकर बदमाश लगभग 1:30 घंटे तक जिले में घुमाते रहे, कारोबारी बदमाशों से छोड़ने की गुहार लगाता रहा। अंत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने कार रोकी और कारोबारी को नीचे उतार दिया। कार और उसमें रखी नकदी लूटकर बदमाश भाग गए।
लुटेरों की तलाश में लगीं पुलिस की तीन टीमें
मामले की सूचना राहगीरों की मदद से कारोबारी ने पुलिस को दी, लुटेरों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगीं। एक्सप्रेस-वे पर लगे कैमरों की मदद से यह पता चला है कि बदमाश बागपत की तरफ भागे हैं।
डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि कारोबारी से कितनी नकदी लूटी गई है, इसकी जानकारी अभी उनके द्वारा नहीं दी गई है। बदमाशों को गिरफ्तार कर जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा। शक है कि पीड़ित कारोबारी हवाला के काराेबार से जुड़े हैं, लूटी गई नकदी भी हवाला से संबंधित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।