Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BA की छात्रा एक दिन के लिए बनीं ACP, IAS बनकर देश सेवा करना चाहती है मनीषा

    Updated: Wed, 01 Oct 2025 05:08 PM (IST)

    गाजियाबाद के मोदीनगर में मिशन शक्ति-5 के तहत बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा मनीषा को एक दिन के लिए एसीपी का प्रभार मिला। उन्होंने एसीपी कार्यालय में जनसुनवाई की और पुलिस की कार्यप्रणाली को समझा। मनीषा गिन्नी देवी कॉलेज की छात्रा हैं और उनका सपना आईपीएस बनकर देश सेवा करना है। पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और उन्हें कार्यालय की जानकारी दी।

    Hero Image
    बीए छात्रा एक दिन के लिए बनीं एसीपी मोदीनगर

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद के मोदीनगर में मिशन शक्ति-5 के तहत मंगलवार को बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा मनीषा को एक दिन के लिए एसीपी मोदीनगर का चार्ज दिया गया।

    उन्होंने तहसील में स्थित एसीपी कार्यालय में जनसुनवाई की। पुलिस की कार्यप्रणाली को बारिकी से समझा। एसीपी पेशी कार्यालय, रजिस्टर आदि के बारे में जानकारी ली। मिशन शक्ति का पांचवां चरण चल रहा है। जिसमें छात्राओं के उत्थान को लेकर कार्य किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिन पहले ही जिले के सभी थानों में छात्राओं को एक दिन का कोतवाल बनाया गया था। अब मंगलवार को एक दिन का एसीपी बनाया गया। मोदीनगर में तिबड़ा गांव की मनीषा को एक दिन का एसीपी बनाया गया। मनीषा गिन्नी देवी माेदी कन्या डिग्री कालेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। उनके पिता अर्जुन टेलर है।

    एसीपी मोदीनगर की सरकारी गाड़ी से मनीषा को सुबह दस बजे कालेज से एसीपी कार्यालय लाया गया। जहां उन्होंने जनसुनवाई की। पुलिस अधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad News: कार पार्किंग को लेकर घर में घुसकर परिवार पर किया हमला, 56 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

    मनीषा ने बताया कि उनका सपना आईपीएस अधिकारी बनकर देशसेवा करना है। वे बीए करने के बाद यूपीएससी की तैयारी करेगी।