Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी के संभल जाने की सूचना पर अफसर अलर्ट, यूपी गेट पर तैनात किया पुलिस बल

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 11:58 AM (IST)

    Ghaziabad News राहुल गांधी के संभल जाने की सूचना पर यूपी गेट पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। बताया गया कि संभल की घटना को लेकर कई दिनों से जिले में पुलिस अलर्ट पर है। वहीं राहुल गांधी के यूपी गेट से गुजरने की सूचना पर पुलिस अधिकारी भी अलर्ट हो गए हैं। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    राहुल गांधी के संभल जाने की सूचना मिलने के बाद यूपी गेट पर पुलिस बल तैनात। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संभल जाने की सूचना मिलने के बाद यूपी गेट पर तैनात बल पुलिस कर दिया है।

    मुस्लिम लीग के पांच सांसदों को संभल जाने से रोका

    हापुड़ में पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर सांसद राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के संभल जाने की सूचना पर पुलिस प्रशासन दूसरे दिन भी अलर्ट मोड पर रहा। इस दौरान अधिकारियों ने केरल के पांच सांसदों को छिजारसी टोल प्लाजा पर रोक लिया। लगभग आधा घंटा चली सांसदों व अधिकारियों की वार्ता के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दो दिनों से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के संभल जाने की सूचना पुलिस प्रशासन को मिल रही थी। जिस पर दो दिनों से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी छिजारसी टोल प्लाजा पर डेरा डाले हुए है।

    वहीं, इसी कड़ी में बुधवार की दोपहर दो कार सवार केरल की इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के राज्य सभा सांसद पीवी अब्दुल बहाव, हैरिस बीरन और सांसद ईटी मोहम्मद बशीर, एकेए अब्दुल समद, नवास गनी संभल जाने के लिढ जैसे ही छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंचे पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

    राहुल व प्रियंका के लिए अभी भी पुलिस तैनात

    इस दौरान उन्होंने संभल जाकर माहौल को परखने के लिए जाने की बात अधिकारियों से कही। जिसके बाद सांसदों व पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की सड़क किनारे लगभग आधा घंटा वार्ता हुई। जिसके बाद सभी सांसद वापस लौट गए। वहीं राहुल व प्रियंका के लिए पुलिस बल अभी भी मौके पर मौजूद है।

    न्यायिक जांच की मांग की

    संभल में धार्मिक स्थल के सर्वें को लेकर हुए विवाद में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की गई है।

    सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

    उधर, इस संबंध में मंगलवार को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष उपाध्याय को सौंपा गया।

    पूरे घटनाक्रम की होनी चाहिए न्यायिक जांच

    सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने कहा कि इस ज्ञापन के जरिए कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच होनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- संभल में डीएम के आदेश पर होगा बुलडोजर एक्शन, दुकानदार खुद हटाने लगे अतिक्रमण

    मृतकों और घायलों को मुआवजा दिलाने की मांग

    उन्होंने कहा कि मृतकों और घायलों को मुआवजा दिलाने और प्रशासनिक जवाबदेही तय किए जाने संबंधित पांच-पांच मांगें की गई हैं।

    ये सभी रहे मौजूद

    बता दें कि सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष उपाध्याय को ज्ञापन सौंपने के दौरान अकरम, उमर मोहम्मद, फिरोज खान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- 'भाजपा से होगा अगला मुख्यमंत्री', एकनाथ शिंदे ने कहा- 'मुझे पीएम मोदी का हर फैसला मंजूर'