गाजियाबाद में ई-कवच और RCH पोर्टल पर अपडेट नहीं हो रहे डाटा, सीएमओ ने स्वास्थ्य अधिकारियों को थमाया नोटिस
गाजियाबाद में गर्भवती महिलाओं की निगरानी में लापरवाही पर सीएमओ ने सीएचसी प्रभारियों को नोटिस जारी किया है। ई-कवच और आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण अपडेट नहीं हो रहा है। स्वास्थ्यकर्मियों की उदासीनता पर सीएमओ ने नाराजगी जताई और तीन दिन में सुधार की चेतावनी दी है। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत मुफ्त अल्ट्रासाउंड कराने के निर्देश दिए गए हैं।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। एक तरफ स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान शुरू हो गया है तो दूसरी तरफ जिले के अधिकांश क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं की निगरानी में लापरवाही बरती जा रही है। ई-कवच और आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण तथा अपडेशन का कार्य नियमित तरीके से नहीं किया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार सीएमओ डाॅ. अखिलेश मोहन ने सभी सीएचसी प्रभारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सीएचसी भोजपुर के अलावा सभी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को नोटिस जारी किया है।
नोटिस में लिखा है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों, गतिविधियों जैसे गर्भवती तथा धात्री महिलाओं को दी जा रहीं स्वास्थ्य सेवाओं का ई-कवच और आरसीएच पोर्टल पर शत प्रतिशत अपडेट किया जाना है, जिसको लेकर सभी को जनपद स्तर से प्रत्येक टीकाकरण दिवस तथा एएनसी क्लीनिक को वाट्सएप ग्रुप तथा जनपद स्तरीय समीक्षा बैठकों में निरंतर बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- CHC डासना में प्रसव के दौरान महिला और नवजात की मौत, लापरवाही पर उठे सवाल, मृतक को मरीज बता सुपुर्द की बॉडी
इसके बाद भी वर्तमान रिपोर्ट के अनुसार ई-कवच और आरसीएच पोर्टल पर संतोषजनक कार्य नहीं किया गया है। इससे स्पष्ट प्रदर्शित होता है कि प्रभारी चिकित्सक एवं उनके अधीन कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी उक्त कार्यों में रूचि नहीं ले रहे हैं। यह दायित्वों के प्रति बेहद उदासीनता का प्रतीक है। सीएमओ ने तीन दिन में सुधार न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
साथ ही, सख्त निर्देश दिए गए हैं कि दो अक्टूबर तक संचालित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की प्रतिदिन की प्रगति पोर्टल पर दर्ज करने के अलावा सीएमओ कार्यालय को भेजनी होगी। इस अभियान में दो लाख से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच का लक्ष्य रखा गया है। नजदीकी प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटर पर गर्भवती की जांच कराने के भी निर्देश दिये गये हैं। जो ई-रूपी योजना के तहत निश्शुल्क होगी।
इन क्षेत्रों में बरती जा रही लापरवाही
लोनी, मुरादनगर, मोदीनगर, भोजपुर, डासना, बम्हैटा,विजयनगर, साहिबाबाद, नंदग्राम, बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र, सेवानगर, भोवापुर, शास्त्रीनगर, गोविंदपुरम, राजबाग, घूकना, कैला भट्टा
यह भी पढ़ें- 11 राज्यों में साइबर ठगी करने वाला गिरोह दबोचा, कार को बना दिया था कॉल सेंटर, 700 से अधिक लोगों को ठगा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।