Mid Day Meal Scheme: अब स्कूल में ही बनाना होगा मिड डे मील, बाहर से मंगाने पर कार्रवाई; नोटिस जारी
Mid Day Meal गाजियाबाद में प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल में ताजा पका हुआ खाना न परोसने वाले स्कूलों पर कार्रवाई होगी। 11 इंटर कॉलेजों में मिड डे मील नहीं बनाया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने इन स्कूलों को नोटिस जारी कर 10 दिन में स्कूल में ही खाना बनाने के निर्देश दिए हैं। ऐसा न करने पर कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूलों में ताजा पका हुआ खाना न परोसने पर संबंधित स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई होगी। हाल ही में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा की गई संयुक्त जांच में पता चला है कि 11 इंटर कालेजों में मिड डे मील नहीं बनाया जा रहा है।
जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंन्द्र शर्मा ने इन स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए अगले 10 दिन में स्कूल में ही खाना बनाने के निर्देश दिए हैं। चेतावनी दी गई है कि ऐसा न करने पर संबंधित स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इनमें शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल भी शामिल हैं।
इसके अलावा मुरादनगर, लोनी और रजापुर विकास खंड के कुछ प्राथमिक स्कूलों में भी मिड डे मील बनाने एवं वितरण को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि जल्द ही निरीक्षण के बाद इसका पता लगाया जाएगा।
इन स्कूलों को जारी किया गया नोटिस
नानक चन्द्र इंटर कॉलेज, सोन्दा, मुरादनगर
किसान नेशनल इंटर कॉलेज मुरादनगर
श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज, निवाडी
महर्षि दयानन्द् इंटर कॉलेज, गोविन्दपुरी, मोदीनगर
आर्य कन्या इंटर कॉलेज, गोविन्दपुरी, मोदीनगर
मनोहरी विद्या मन्दिर हायर सैकेंडरी स्कूल, नवयुग मार्किट, गाजियाबाद
चमेली देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज सौन्दा, मुरादनगर
संजय गांधी इंटर कॉलेज, निवाडी
हंस इंटर कॉलेज, मुरादनगर
पीबीएस कन्या इंटर कॉलेज, मोदीनगर
जैनमति उजागर गर्ल्स हायर सैकेंडरी स्कूल कविनगर
मिड डे मील का विवरण
- कुल स्कूलों की संख्या 514
- लाभार्थी छात्रों की संख्या 92 हजार
- प्राथमिक स्कूलों में प्रतिछात्र कनवर्जन शुल्क 5.45 रुपये निर्धारित है
- जूनियर हाई स्कूलों में प्रतिछात्र कनवर्जन शुल्क 8.17 रुपये निर्धारित है
यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: मोदीनगर तहसील में कामकाज रहेगा ठप, रजिस्ट्री कार्यालय भी रहेगा बंद

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।