Ghaziabad News: यूपी गेट बॉर्डर पर किसानों का हवन, कार्यक्रम में पहुंचे राकेश टिकैत
यूपी गेट बॉर्डर पर आज किसान क्रांति दिवस मनाया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन के किसान हवन कर रहे हैं जिसमें राकेश टिकैत भी शामिल होने पहुंचे हैं। वर्ष 2018 में किसानों को राजघाट जाने से रोकने के बाद से हर साल 2 अक्टूबर को यहां हवन होता है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। यूपी गेट गाजीपुर बॉर्डर पर आज बृहस्पतिवार को किसान क्रांति दिवस मनाया जा रहा है। यूपी गेट पर भारतीय किसान यूनियन के किसान हवन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी पहुंचे।
किसान क्रांति स्थल पर राकेश टिकैत ने किसानों को श्रद्धाजंलि दी और कहा कि यूपी बॉर्डर किसान क्रांति गेट से जाना जाता है। साथ ही जय जवान, जय किसान का नारा दिया। हवन कर किसानों के साथ पंचायत की। किसान करीब पांच घंटे यूपी गेट पर रहे।
बता दें कि वर्ष 2018 में हरिद्वार से राजघाट तक किसान तिरंगा यात्रा निकल रहे थे। उस दौरान यूपी गेट पर पुलिस ने किसानों को राजघाट जाने से रोक दिया था। तब से हर साल 2 अक्टूबर को यूपी गेट पर किसान हवन करते हैं।
इससे पहले, बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने बताया था कि इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत यूपी गेट पर मौजूद रहेंगे। इस दौरान सुबह 10 बजे से हवन कर पंचायत की जाएगी।
उन्होंने बताया था कि किसान आंदोलन के बाद हर साल किसान क्रांति दिवस मनाया जाता है। किसानों की यात्रा को यूपी गेट पर रोकने के बाद भाकियू ने यूपी गेट का नाम किसान क्रांति गेट भी रखा था।
यह भी पढ़ें- वोट चोरी कर सत्ता में आई भाजपा अब किसानों की जमीन पर नजर... बरेली में महापंचायत में राकेश टिकैत ने कही ये बातें
यह भी पढ़ें- किसानों को सतर्क रहने की जरूरत, सरकार एक रुपये में...राकेश टिकैट ने किसानों को किया आगाह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।