महिला से युवक का बात करना बॉयफ्रेंड को गुजरा नागवार, तरुण पंवार के कर दिए पांच टुकड़े; फिर नहर में फेंका
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन से लापता हुए इंटीरियर डिजाइनर तरुण पंवार की हत्या का खुलासा हो गया है। पुलिस ने एक महिला और दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि तरुण जिस महिला से बात करता था उसने अपने बॉयफ्रेंड को यह बात बता दी। इसके बाद बॉयफ्रेंड ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर तरुण की हत्या कर पांच टुकड़ों में काटकर नहर में फेंक दिया।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले के राजनगर एक्सटेंशन से 16 अगस्त को लापता इंटीरियर डिजाइनर तरुण हत्याकांड का नंदग्राम पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने एक युवती और दो अन्य आरोपितों को हत्याकांड में गिरफ्तार किया है।
पुलिस का कहना है कि तरूण जिस महिला से बात करता था, उसने अपने बॉयफ्रेंड से यह बात बता दी। आरोपित ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर तरूण की 16 अगस्त को हत्या कर शव बुलंदशहर के बीबीनगर तथा उसके आसपास नहर में काटकर फेंक दिया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपितों ने फावड़ा और दरांती से तरूण के शरीर को पांच हिस्सों में काटा और नहर में अलग-अलग स्थानों पर बोरे में भरकर बहा दिया।
मृतक का दाहिना पैर ही हुआ बरामद
पुलिस को अभी तक की तलाश में मृतक का दाहिना पैर ही बरामद हो पाया है। बुलंदशहर में उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल अंजलि, उसके बॉयफ्रेंड पवन और पवन के मित्र वंश को गिरफ्तार किया है। पूरे हत्याकांड में नौ आरोपित शामिल थे। छह आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।