इंसान है या हैवान! लड़की के शरीर को युवक ने दांतों से काट काटकर कर दिया नीला, हालत देख डॉक्टरों के खड़े हो गए रोंगटे
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से दरिंदगी का भयावह मामला सामने आया है जहां आरोपी युवक ने युवती के शरीर को कुत्तों की तरह दांतों से काट काटकर कर नीला कर दिया। उसके काटने से लड़की के शरीर के विभिन्न हिस्सों में 50 से अधिक घाव हो गए हैं और उसका पूरा शरीर सूज गया है। लड़की की हालत देख मेडिकल करने वाली डॉक्टरों की टीम के रोंगटे खड़े हो गए।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। पश्चिम बंगाल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक की जघन्य हत्या के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में बेशक महिला सुरक्षा के लिए टास्क फोर्स गठन के आदेश जारी कर दिए हैं, लेकिन समाज में महिलाएं घर में भी सुरक्षित नहीं है।
गाजियाबाद में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है कि युवक ने अपनी एक 22 वर्षीय दोस्त (युवती) को दांतों से काट काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया है। युवती के शरीर के विभिन्न हिस्सों में काटने के 50 से ज्यादा घाव पड़ गए हैं।
ऐसी दरिंदगी का यह पहला मामला
सूत्रों से पता चला है कि युवती के पैर, दोनों हाथ, चेस्ट, गर्दन, दोनों गाल, होंठ, हिप, माथे और आंख पर दांत से काटने के गंभीर घाव है। मामला कविनगर क्षेत्र की चिरंजीव विहार कॉलोनी का है।
इस संबंध में शुक्रवार को युवती का पुलिस द्वारा संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में मेडिकल कराया गया है। सूत्रों के अनुसार सबसे अधिक काटने के घाव गाल पर है। जिले में इस तरह की दरिंदगी का यह पहला मामला है।
पुलिस विभाग में मची खलबली
दोस्त और पति द्वारा लाठी-डंडों, चाकू और सरिया से महिला को पीटने के कई मामले सामने आए हैं, लेकिन दांत से काटकर युवती को घायल करने का मामला आने से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है।
रसूखदार हैं युवक के पिता
चर्चा है कि युवक के पिता रसूखदार हैं। पुलिस इस प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करने से बच रही है। मेडिकल करने वाले चिकित्सकों ने युवती के शरीर पर दांत से काटने के एक-एक घाव का पूरा विवरण बनाकर पुलिस को भेजा है।
अब देखना यह है कि इस प्रकरण में कार्रवाई किस स्तर की और कब होगी। पुलिस विभाग की महिला पुलिसकर्मियों में इस घटना की पूरे दिन निंदा की। स्वास्थ्यकर्मियों ने इसे समाज के लिए चिंताजनक बताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।