Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले पत्नी पर चाकू से किया हमला...फिर शख्स ने कर ली आत्महत्या, मामला जान रह जाएंगे दंग

    By prabhat pandey Edited By: Jagran News Network
    Updated: Sat, 01 Feb 2025 12:44 PM (IST)

    यूपी के गाजियाबाद से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। 55 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 50 वर्षीय पत्नी पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सहायक पुलिस आयुक्त लोनी सूर्य बली मौर्य ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

    Hero Image
    मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

    संवाददाता जागरण,लोनी(गाजियाबाद)। गाजियाबाद के लोनी कोतवाली क्षेत्र के प्रेमनगर कॉलोनी से शनिवार को बड़ी घटना सामने आई है। आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया।

    व्यक्ति ने खुद कर ली आत्महत्या

    जानकारी के अनुसार, 55 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 50 वर्षीय पत्नी पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घायल को बचाया और उसे अस्पताल पहुंचाया। इस बीच, व्यक्ति ने खुद को भी चाकू मारकर आत्महत्या कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर पहुंची पुलिस

    सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। घायल महिला का दिल्ली जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

    यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में एक नारियल ने ले ली 12 साल के मासूम की जान, पिता का पहले ही उठ चुका है साया

    बता दें कि प्रेमनगर निवासी 55 वर्षीय अलीजान अपनी पत्नी शहनाज और चार बेटों असलम, आरिफ, साहिब, अर्स और चार बेटियों के साथ रहता था। शनिवार सुबह उसकी पत्नी शहनाज दूध लेने गई थी।

    महिला को खाली प्लॉट में ले जाकर किया हमला

    इस दौरान अलीजान ने उसे रास्ते में पकड़ लिया और एक खाली प्लॉट में ले गया जहां उसने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल होकर गिर गई। शोर सुनकर पड़ोसी इरशाद मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर घायलों को उनके बेटे असलम के साथ दिल्ली जीटीवी अस्पताल में भर्ती कराया।

    बताया जा रहा है कि इस दौरान अलीजान ने खुद का गला रेतकर आत्महत्या कर ली। सहायक पुलिस आयुक्त लोनी सूर्य बली मौर्य ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

    एक नारियल ने ले ली 12 साल के मासूम की जान

    वहीं, नाहल झाल के पास शुक्रवार सुबह एक 12 वर्षीय बच्चा गंगनहर में नारियल देखकर दोस्त के साथ उसे निकालने कूद गया, लेकिन बाहर नहीं निकला।

    उसके दोस्त ने नहर से बाहर निकलकर मामले की सूचना आसपास मौजूद लोगों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चे का शव बरामद कर लिया।

    शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे नाहल निवासी 12 वर्षीय उमेर अपने दोस्त मोनीश के साथ खेलने गया था। दोनों नाहल झाल के पास खेल रहे थे इसी बीच उन्हें नहर में एक नारियल दिखा।

    बच्चे की तलाश पानी में शुरू कराई

    दोनों बच्चे नारियल निकालने पानी में कूद गए, लेकिन उमेर गहरे पानी में फंस गया और डूब गया। मोनीश किसी तरह बाहर निकला और उसने शोर मचा दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश पानी में शुरू कराई।

    यह भी पढ़ें: टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खबर: अगले हफ्ते आएगा न्यू इनकम टैक्स बिल, बड़े सुधारों की उम्मीद