Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में एक नारियल ने ले ली 12 साल के मासूम की जान, पिता का पहले ही उठ चुका है साया

    By vinit Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Fri, 31 Jan 2025 07:14 PM (IST)

    Death due to drowning Ganganaharगाजियाबाद के नाहल झाल में एक 12 वर्षीय बच्चा गंगनहर में नारियल देखकर उसे निकालने के लिए कूद गया लेकिन दुखद रूप से डूब गया। उसके दोस्त ने मदद के लिए शोर मचाया और पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चे के शव को बरामद किया। यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे हुई। बच्चे के पिता की एक साल पहले मृत्यु हो गई है।

    Hero Image
    Ghaziabad News: गंगनहर में नारियल निकालने के चक्कर में डूबा बच्चा, मौत। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नाहल झाल के पास शुक्रवार सुबह एक 12 वर्षीय बच्चा गंगनहर में नारियल देखकर दोस्त के साथ उसे निकालने कूद गया, लेकिन बाहर नहीं निकला।

    उसके दोस्त ने नहर से बाहर निकलकर मामले की सूचना आसपास मौजूद लोगों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चे का शव बरामद कर लिया।

    शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे नाहल निवासी 12 वर्षीय उमेर अपने दोस्त मोनीश के साथ खेलने गया था। दोनों नाहल झाल के पास खेल रहे थे इसी बीच उन्हें नहर में एक नारियल दिखा।

    दोनों बच्चे नारियल निकालने पानी में कूद गए, लेकिन उमेर गहरे पानी में फंस गया और डूब गया। मोनीश किसी तरह बाहर निकला और उसने शोर मचा दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश पानी में शुरू कराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसूरी में नाहल के पास गंगनहर में बच्चे के डूबने के बाद मौके पर जमा भीड़। जागरण

    शाम करीब चार बजे बच्चे का शव पानी में बरामद हो गया। पुलिस का कहना है कि बच्चे के पिता की एक साल पहले मृत्यु हो गई है। उसकी मां ही परिवार का पालन-पोषण कर रही है।

    हरनंदी में मछली पकड़ रहे युवक की डूबने से मौत

    वहीं पर एक दसूरे मामले में विजय नगर के सजवान नगर इलाके में हरनंदी में मछली पकड़ने गए एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मुरादनगर के नेकपुर निवासी नूरदीन (35 वर्ष) शुक्रवार को मिर्जापुर में अपनी बहन हसीना के यहां आया था।

    मिर्जापुर से इस्तकार के साथ नूरदीन सजवान नगर से सटी हरनंदी में मछली पकड़ने गया था। दोपहर करीब 12 बजे नूरदीन मछली पकड़ते हुए असंतुलित होकर नदी में गिर गया। इस्तकार ने मामले की सूचना आसपास मौजूद लोगों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नूरदीन को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो गई थी।

    फैक्ट्री से मोटर चोरी, पुलिस ने आरोपित गिरफ्तार किए

    मेरठ रोड स्थित सिद्दीक नगर से बदमाशों ने बृहस्पतिवार को एक फैक्ट्री से दो मोटर और एक स्टेबलाइजर चोरी कर लिया। फैक्ट्री मालिक ने मामले की सूचना नंदग्राम पुलिस से करते हुए केस दर्ज कराया। पुलिस ने जांच के बाद दो आरोपितों को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया है।

    एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा के मुताबिक दिल्ली के लक्ष्मी नगर निवासी रेहान की सिद्दीक नगर में निक्की कंसलटेंट एंड इंजीनियरिंग के नाम से फैक्ट्री है। बृहस्पतिवार को उनकी फैक्ट्री में चोरी हो गई।

    पुलिस (Ghaziabad Police) को सूचना मिलने पर जांच करते हुए पुलिस टीम ने रोटरी गोल चक्कर के पास से दो आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए पूरा माल बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपित हिंडन विहार निवासी शाहरूख और आदिल हैं। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि नशा करने के लिए वह चोरी करते हैं। चोरी किए माल को सस्ते दाम में बेच देते हैं।

    यह भी पढ़ें: Bulldozer Action: गाजियाबाद में फिर गरजा बुलडोजर, 11 KM तक हुआ ताबड़तोड़ एक्शन; लोगों में मचा हड़कंप