Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi से चलाई गईं 'होली स्पेशल' ट्रेनें खाली, गोमती एक्सप्रेस में यात्रियों का हुजूम

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 11:15 AM (IST)

    होली के मौके पर दिल्ली से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनें खाली जा रही हैं जबकि गोमती और लिच्छवी एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। मंगलवार को गोमती ...और पढ़ें

    Hero Image
    100 से अधिक यात्री भीड़ के चलते ट्रेन में चढ़ ही नहीं पाए। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। होली के चलते दिल्ली से चलाई गईं स्पेशल ट्रेन जहां खाली जा रही हैं, वहीं पर गोमती और लिच्छवी एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। मंगलवार को गोमती एक्सप्रेस यात्रियों से ठसाठस होकर गई। 100 से अधिक यात्री भीड़ के चलते ट्रेन में चढ़ ही नहीं पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    41 CCTV के माध्यम से सभी प्लेटफार्म पर रखेंगे नजर 

    रेलवे ने क्षेत्रीय प्रबंधक के कार्यालय में स्टेशन की निगरानी को कंट्रोल रूम बना दिया गया है। कंट्रोल रूम में बैठकर आरपीएफ के अधिकारी एवं जवान 41 सीसीटीवी के माध्यम से सभी प्लेटफार्म पर नजर रखेंगे। प्रवेश एवं बाहर जाने वाले गेटों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

    ट्रेन छूट गई और यात्री नाराज हुए

    वहीं, लोकल एवं एक्सप्रेस गाड़ियों को पास कराते समय आरपीएफ की टीम की उपस्थिति में ही यात्री ट्रेनों में बैठाये जा रहे हैं। होली पर घर जाने के लिए ट्रेनों में अब भीड़ बढ़ गई है। आरक्षित टिकट के बाद भी कई लोगों की ट्रेन छूट गई और यात्री नाराज भी हुए।

    कई हजार यात्री ट्रेनों में होते हैं सवार

    गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, गाजियाबाद, लोनी, साहिबाबाद सहित कई जगहों के हजारों यात्री ट्रेनों में बैठते हैं। स्टेशन पर 200 से अधिक ट्रेन रुककर चलती हैं। होली के चलते कालका मेल, महानंदा एक्सप्रेस ,काशी विश्वनाथ, गोमती, श्रमजीवी और लिच्छवी एक्सप्रेस में अधिक भीड़ देखने को मिल रही है। चढ़ते समय पैर रखने तक के लिए जगह नहीं मिल पा रही है।

    यह भी पढे़ं- Holi Special Train: आज पटना और दानापुर से रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, यहां जानें रूट और टाइमिंग

    आपातकाल खिड़कियां बनीं सहारा

    भीड़ के चलते यात्रियों को मजबूरी में ट्रेन की आपातकालीन खिड़कियों से चढ़ना पड़ा। मंगलवार को आरपीएफ की उपस्थिति में ट्रेन में चढने के लिये यात्रियों को आपाधापी करनी पड़ी। चलती ट्रेन में अनेक यात्री जान हथेली पर रखकर चढ़े। कई ऐसे यात्रियों को आरपीएफ की टीम ने डांट भी लगाई।

    यह भी पढे़ं- बनारस रेल मंडल में Holi पर महाकुंभ जैसी व्यवस्था, प्लेटफार्म पर यात्रियों को आने-जाने में होगी आसानी