New Delhi: जिम ट्रेनर लेता था स्टेरायड, दो दिन से था बुखार, अचानक हुई मौत
शालीमार गार्डन में दफ्तर में बैठे जिम ट्रेनर की अचानक मौत के मामले में अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। जिम ट्रेनर को दो दिन से बुखार आ रहा था। उसने बुखार की दवाई भी ली थी। रविवार शाम को अचानक उसकी मौत हो गई थी।

गाजियाबाद, साहिबाबाद, जागरण संवाददाता। शालीमार गार्डन में दफ्तर में बैठे जिम ट्रेनर की अचानक मौत के मामले में अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। जिम ट्रेनर को दो दिन से बुखार आ रहा था। उसने बुखार की दवाई भी ली थी। रविवार शाम को अचानक उसकी मौत हो गई थी। उसके दोस्तों ने बताया कि वह स्टेरायड लेता था। उसे दो दिन से बुखार भी था। मामले में परिवार कुछ बोलने से बच रहा है। जिम ट्रेन की मौत का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
हाल में शुरू किया था प्रोपर्टी का काम
शहीद नगर के 35 वर्षीय जिम ट्रेनर आदिल ने हाल में प्रोपर्टी का काम शुरू किया था। शालीमार गार्डन में उसका दफ्तर था। उसे दो दिन से बुखार था। मृतक के दोस्त ने बताया कि उसे जिम करने से शौक था। वह अपनी फिटनेस की हमेशा गंभीर रहता था। पूर्व में वह जिम ट्रेनर काम करता था। उसका अपना जिम था। देखने में एकदम स्वस्थ लगता था। उसकी वीडियो प्रसारित होने के बाद सभी दोस्त हतप्रभ हैं। वह बहुत ही मिलनसार था। हमेशा सबकी मदद करता था। साहिबाबाद थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें इसकी कोई सूचना नहीं है। ऐसे में पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कर सकती है।
#ghaziabad के शालीमार गार्डन में जिम ट्रेनर की कुर्सी में बैठे बैठे हार्ट अटैक से हुई मौत जिम करने वाले लोग बरतें सावधानी। pic.twitter.com/P42Th8nlgG
— Saurabh Pandey (@Journo_Saurabh) October 19, 2022
यह भी पढ़ें - गाजियाबाद की झुग्गी से संचालित हो रहा था फर्जी डाक्टर बनकर ठगी का धंधा
स्टेरायड से पड़ सकता है दिल का दौरा :
बाडी बनाने के लिए लोग जिम में वर्कआउट करते हैं। कम समय में बाडी बनाने के चक्कर में वह स्टेरायड व प्रोटीन सप्लीमेंट का इस्तेमाल करते हैं। लंबे समय तक स्टेरायड लेने से नुकसान होता है। वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. आसित खन्ना ने बताया कि स्टेरायड दवाओं की एक श्रेणी से जुड़ा है। कई बीमारियों में इलाज के लिए इसका प्रयोग किया जाता है। इम्यूनिटी बढ़ाने, मांसपेशियों और हड्डियों का घनत्व बढ़ाने के अलावा दर्द में इसका प्रयोग होता है। इससे दिल का दौरा पड़ने की स्थिति बन जाती है। युवा बिना की किसी जानकारी के प्रयोग करते हैं।
यह भी पढ़ें - स्कूल जाने को कहा तो गुस्सा होकर घर से निकल गए, चार दिन बाद इस हाल में मिले
प्रोटीन है फायदेमंद :
बाडी बनाने में डायटीशियन की सलाह से प्रोटीन लेना फायदेमंद है। यह पोषण का एक स्रोत है। लेकिन इसका सेवन सही तरीके से और सही मात्रा में किया जाना आवश्यक है। हालांकि स्टेरायड इससे बिल्कुल जुदा है। यह कृत्रिम रूप से मांसपेशियों के विकास में मदद करते हैं। इसके सेवन से हृदय का आकार बढ़ सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।