स्कूल जाने को कहा तो गुस्सा होकर घर से निकल गए, चार दिन बाद इस हाल में मिले
स्टेट क्राइम ब्रांच प्रभारी संजय भड़ाना के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि शहर से लापता हुए 13 वर्षीय कृष्णा व 11 वर्षीय गोबिंद गाजियाबाद जिले में मौजूद हैं। परिवार द्वारा पहचान करने के बाद बच्चों को वापिस पलवल लाया गया।

पलवल, जागरण संवाददाता। शहर के राजीव नगर से चार दिन पहले लापता हुए दो बच्चों को हरियाणा (Haryana) स्टेट क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने ढूंढने में सफलता प्राप्त की है। मंगलवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने बच्चों को उनके स्वजन से मिला दिया। दरअस, स्कूल जाने को लेकर स्वजन के डांटने पर बच्चे गुस्से में घर से निकल गए थे और ट्रेन में सवार होकर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) पहुंच गए थे।
गाजियाबाद जिले में मिले बच्चे:
स्टेट क्राइम ब्रांच प्रभारी संजय भड़ाना के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि शहर से लापता हुए 13 वर्षीय कृष्णा व 11 वर्षीय गोबिंद गाजियाबाद (Uttar Pradesh) जिले में मौजूद हैं। परिवार द्वारा पहचान करने के बाद बच्चों को वापिस पलवल लाया गया। पलवल लाकर बच्चों को उनके स्वजन को सौंप दिया गया। अपने बच्चों से मिलकर परिजन बेहद खुश हुए। कृष्णा के पिता कप्तान सिंह व गोबिंद के पिता हरी सिंह ने पुलिस (Police) को उनके बच्चों को ढूंढने के लिए धन्यवाद किया।
स्कूल जाने के लिए कहा तो ट्रेन से गाजियाबाद पहुंच गए:
पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चों के स्वजन द्वारा उन्हें स्कूल जाने के लिए कहा गया था, इससे नाराज होकर वह पलवल रेलवे स्टेशन (Railway Station) पहुंच गए और यहां से ट्रेन में सवार होकर गाजियाबाद पहुंच गए। गाजियाबाद की पुलिस द्वारा दोनों बच्चों के बारे में जानकारी मिली। बच्चों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह पलवल (Palwal) के रहने वाले हैं, मगर बच्चे इससे ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहे थे। पुलिस ने तुरंत शहर में बच्चों के स्वजन की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान उन्हें पता चला कि यह दोनों बच्चे राजीव नगर (Rajeev Nagar) के रहने वाले हैं, जो कुछ दिन पहले ही स्वजन की डांट से नाराज होकर घर से निकल गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।