गाजियाबाद की झुग्गी से संचालित हो रहा था फर्जी डाक्टर बनकर ठगी का धंधा
जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा यूनानी पद्धति से इलाज करने का झांसा देकर ग्रेटर नोएडा में

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : यूनानी पद्धति से इलाज करने का झांसा देकर ग्रेटर नोएडा में रहने वाले एयरफोर्स से सेवानिवृत्त अधिकारी से पांच लाख की ठगी करने वाले दो फर्जी डाक्टरों से पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य प्रकाश में आए हैं। आरोपितों ने बताया कि वह गाजियाबाद के डासना स्थित झुग्गी में रहते थे। वे गाजियाबाद में ठगी नहीं करते थे, जिससे कि वहां उनकी छवि स्वच्छ बनी रहे। पुलिस को शक न हो, इस वजह से आरोपित झुग्गी में सामान्य जीवन जीते थे। ठगी की रकम को बैंक अकाउंट में जमा कर देते थे। पुलिस ने आरोपितों के ठिकाने पर झुग्गी में दबिश दी तो वहां मिली रकम व कई अन्य सामान देखकर हैरान रह गई। आरोपित बस में सवार होकर गाजियाबाद से नोएडा-ग्रेटर नोएडा आते थे और फर्जी डाक्टर बनकर ठगी कर फरार हो जाते थे। पुलिस के हाथ यदि सीसीटीवी न लगता तो आरोपित हत्थे न चढ़ते।
बता दें कि बीटा दो कोतवाली पुलिस ने आरोपित मोहम्मद चांद व आरिश निवासी गाजियाबाद को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया था। आरोपितों ने गंधर्व सोसायटी में रहने वाले सेवानिवृत्त एयरफोर्स अधिकारी यौवन पाल से पांच लाख की ठगी की थी। पीड़ित की पत्नी के घुटने में दर्द रहता है। आरोपितों ने बीते बुधवार को पीड़ित के घर में पीतल व तांबा का बर्तन साफ करने के बहाने घुसकर घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा पी थ्री में महिला से चेन लूट ली थी। दोनों ने यह भी बताया कि वह रोज ठगी नहीं करते थे बल्कि घटना करने के लिए बुधवार व शनिवार का दिन शुभ मानते थे।
---
राजस्थान के कुछ गिरोह के संबंध में आरोपितों ने पूछताछ में बताया है। वहां से आकर कुछ गिरोह के बदमाश ग्रेटर नोएडा में घटना करते है। हमारा प्रयास है कि ऐसी घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाए। ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
अनिल राजपूत, बीटा दो कोतवाली प्रभारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।