नौकरी के बहाने लड़की को बनाया बंधक, धर्म परिवर्तन के बाद किया रेप
आरोपी जॉब दिलाने के बहाने लड़की को गाजियाबाद ले गया, कई जगह घुमाने के बाद अपने घर ले गया और परिवार के सदस्यों की मदद से धर्म परिवर्तन करा दिया।
गाजियाबाद [जेएनएन]। लोनी थानाक्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाले युवक व उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की अर्जी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में दी है, अर्जी में कहा गया है कि युवक ने जबरन लड़की का धर्म परिवर्तन कर गाजियाबाद तहसील में फर्जी कागजातों के आधार पर शादी करा दी।
वरिष्ठ अधिवक्ता औरंगजेब ने बताया कि लड़की कंप्यूटर कोचिंग करने जाती थी, वहीं पर बेहटा हाजीपुर निवासी एक युवक भी कोचिंग पढ़ता था। आरोप है कि युवक आए दिन लड़की से अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ करता था, इससे लड़की ने दूसरी जगह कोचिंग पढ़ना शुरू कर दिया। बाद में आरोपी ने गलती मानते हुए कहा कि वह छेड़छाड़ नहीं करेगा और कंप्यूटर की नौकरी भी दिलवा देगा।
16 मई को आरोपी जॉब दिलाने के बहाने लड़की को गाजियाबाद ले गया, कई जगह घुमाने के बाद अपने घर ले गया और परिवार के सदस्यों की मदद से धर्म परिवर्तन करा दिया और रात में अपने घर में बंद रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया। दूसरे दिन फर्जी कागजात तैयार कराकर शादी कर दी। इस पर लड़की के पिता ने आरोपी और उसके माता-पिता के अलावा एक अन्य महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।