Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद का लोनी बना भ्रूण जांच का सबसे बड़ा अड्डा, पुलिस ने छापेमारी कर 5 लोगों को दबोचा

    गाजियाबाद के लोनी में भ्रूण जांच का बड़ा रैकेट पकड़ा गया है। स्वास्थ्य विभाग और गुरुग्राम की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन भी जब्त की गई है। जांच में पता चला है कि लोनी में 50 से अधिक स्थानों पर अल्ट्रासाउंड सेंटर की आड़ में भ्रूण लिंग जांच की जा रही है।

    By Madan Panchal Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 07 Jan 2025 11:18 AM (IST)
    Hero Image
    गाजियाबाद में भ्रूण जांच का बड़ा रैकेट पकड़ा गया। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। दिल्ली से सटा लोनी अब भ्रूण जांच का सबसे बड़ा अड्डा बन गया है। इस क्षेत्र में 50 से अधिक जगहों पर चोरी-छिपे भ्रूण जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग और गुरुग्राम की टीम ने संयुक्त रूप से मिथ्या ग्राहक के माध्यम से छापामार कार्रवाई करते हुए भ्रूण जांच करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लैट में हो रहा था भ्रूण लिंग परीक्षण

    एक पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन भी जब्त की गई है। नोडल डॉ. अनुराग संजोग ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ऐसी सूचनाएं मिल रही थी की लोनी क्षेत्र में किसी फ्लैट में भ्रूण लिंग परीक्षण हो रहा हैं।

    हरियाणा से लिंग जांच करवाने आती थी महिलाएं

    हरियाणा की कुछ महिलाएं भी इसमें लिंग जांच करवाने आ रही हैं। इसके लिए पांच जनवरी को स्वास्थ्य विभाग गाजियाबाद और गुरुग्राम के अलावा पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने एक छापामार कार्रवाई की योजना बनाई।

    पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपितों को दबोचा

    मिथ्या ग्राहक बनाकर एक गर्भवती महिला को दलाल सोनू से संपर्क करवाया गया। दलाल सोनू ने मिथ्या ग्राहक को टीला मोड़ लोनी में एक पेट्रोल पंप के पास आने के लिए कहा। एक लड़का वरुण मिथ्या ग्राहक को मोटर साइकिल पर बैठा कर टीला मोड़ स्थित एक हाईराइज सोसायटी इंद्रप्रस्थ आवासीय योजना में ले गया।

    मौके से पकड़े पांच लोग

    टावर एच फ्लैट नंबर 704 में मिथ्या ग्राहक का भ्रूण लिंग परिक्षण किया गया। संयुक्त टीम ने मौके पर छापा मारकर एक पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन जब्त की और फ्लैट में उपस्थित पांच लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गये वरूण, कपिल, प्रमोद, सुमित और संदीप के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए वैधानिक कार्रवाई की गई है।

    50 से अधिक स्थानों पर हो रही थी भ्रूण लिंग जांच

    जांच में पता चला है कि 50 से अधिक स्थानों पर लोनी में अल्ट्रासाउंड सेंटर की आड में भ्रूण लिंग जांच की जा रही है। सभी केंद्रों को नोटिस भेजकर पिछले पांच महीने में किए गए अल्ट्रासाउंड का पूरा विवरण मांगा गया है।

    ये भी पढे़-