Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ghaziabad Crime: बैंक अफसर ने महिला को कई महीनों तक किया ब्लैकमेल, अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर ठगे 9 लाख

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 01:37 PM (IST)

    गाजियाबाद में बैंक अधिकारी ने एक महिला को ब्लैकमेल करके 9 लाख रुपये की ठगी की। आरोपी ने महिला के अंतरंग फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बैंक कर्मी ने हार्ड डिस्क का डाटा रिकवर कर लिया था। इसके बाद वह लगातार महिला को धमकी देकर रुपये ऐंठ रहा था। जानिए पूरा मामला।

    Hero Image
    गाजियाबाद पुलिस ने आरोपित को दबोचा। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र निवासी महिला और उनके पति के अंतरंग फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाला आरोपित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित आईसीआईसीआई बैंक में काम करता है। महिला को आरोपित ने अक्टूबर 2023 से ब्लैकमेल करना शुरू किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्ड डिस्क से रिकवर कर लिया था डाटा

    पूछताछ में सामने आया है कि महिला से आरोपित ने अपने काम के लिए हार्ड डिस्क ली थी। महिला को पता था कि हार्ड डिस्क का डाटा डिलीट है, लेकिन आरोपित ने जब डिलीट डाटा रिकवर किया तो उसमें महिला और उनके पति के अश्लील फोटो और वीडियो मिले। आरोपित इसी आधार पर महिला को ब्लैकमेल कर रहा था।

    2021 में हुई थी दोनों की मुलाकात

    पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपित चिरंजीव विहार निवासी अजय सिंह अधिकारी है। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसकी पीड़िता से मुलाकात आईसीआईसीआई बैंक में 2021 में काम करने के दौरान हुई थी। पीड़िता बैंक में अपनी फर्म का चालू खाता खुलवाने आई थीं। आरोपित ने महिला की खाता खोलने में मदद की जिसके बाद दोनों में बातचीत शुरू होने लगी।

    दोनों के बीच हो गई थी दोस्ती

    कुछ ही दिनों में दोनों की दोस्ती हो गई। एक दिन आरोपित ने महिला से अपने काम के लिए कंप्यूटर हार्ड डिस्क मांगी। महिला ने उसे हार्ड डिस्क दे दी, लेकिन आरोपित ने जब हार्ड डिस्क का डाटा रिकवर किया तो उसमें महिला और उनके पति के फोटो और वीडियो मिले।

    अपनी मां के खाते में डलवाता था रुपये

    आरोपित ने फोटो और वीडियो अपने पास रखकर महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पहले उसने महिला से आठ लाख रुपये लिए फिर कई महीने तक अपने एवं अपनी मां के खाते में 20 हजार रुपये ट्रांसफर कराए। इसके बाद पीड़िता से सात लाख रुपये मांगे।

    चिरंजीव विहार से दबोचा गया आरोपी

    परेशान होकर पीड़ित ने अपने पति को मामले की जानकारी देकर पुलिस को शिकायत दी। पीड़िता की शिकायत पर नंदग्राम थाने में आरोपित पर मुकदमा दर्ज किया गया था। एसीपी सिहानी गेट पूनम मिश्रा ने बताया कि आरोपित को चिरंजीव विहार से गिरफ्तार किया गया है।

    शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर ठगे 41 लाख रुपये

    उधर, एक अन्य मामले में साइबर अपराधियों ने टीला मोड़ निवासी युवक से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 41 लख रुपए ठग लिए। पीड़ित के मुताबिक उन्हें फेसबुक के जरिए शेयर ट्रेडिंग टिप्स देने शुरू किए गए। उन्हें एक वाट्सएप ग्रुप में जोड़कर कुछ दिन टिप्स दिए गए। फिर एक एप डाउनलोड कराकर उन्हें ट्रेडिंग शुरू कराई गई।

    पीड़ित से 10 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर के बीच विभिन्न बैंक खातों में 41 लाख रुपए ट्रांसफर कराकर ठगी की गई है। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    टीला मोड़ स्थित भारत सिटी निवासी राहुल दत्त शर्मा के मुताबिक पांच दिसंबर को उन्हें फेसबुक पर विजय नामक व्यक्ति ने शेयर ट्रेडिंग टिप्स का मैसेज किया था। इसके बाद उन्हें एक वाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया गया।

    ट्रेडिंग से अच्छा मुनाफा कमाने का दिया झांसा

    ग्रुप एडमिन दिव्यांशी नामक युवती ने उन्हें एक ट्रेडिंग एप के बारे में बताया कि एप पर ट्रेडिंग करने पर अच्छा मुनाफा होता है। पीड़ित को झांसे में लेकर एप डाउनलोड करा दिया गया। इसके बाद पीड़ित से 29 दिसंबर तक विभिन्न शेयरों में निवेश के नाम पर 41 लााख रुपये ट्रांसफर करा लिए।

    पीड़ित ने जब अपने रुपये निकालने चाहे तो उनसे और धनराशि निवेश कराने के लिए कहा गया। उन्होंने मना किया तब वाट्सएप ग्रुप डिलीट कर दिया गया। पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि जिस फेसबुक आइडी से उनके पास मैसेज आया था वह भी डिलीट हो गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।