Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Crime: बिना लाइसेंस लिए रेस्तरां को बनाया बार, छापे में सौ शराब की बोतलें बरामद; पूर्व BJP नेता गिरफ्तार

    गाजियाबाद के आरडीसी में स्थित तासा रेस्तरां में बिना लाइसेंस के बार संचालित किया जा रहा था। आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर रेस्तरां से 100 से अधिक शराब की बोतलें बरामद की हैं। दो साल पहले भी इसी रेस्तरां में अवैध बार का संचालन करने का मामला सामने आया था। भाजपा नेता संयम कोहली को कविनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

    By Abhishek Singh Edited By: Sonu Suman Updated: Mon, 06 Jan 2025 10:19 PM (IST)
    Hero Image
    आबकारी विभाग की छापेमारी में अवैध शराब की बोतलें बरामद।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। आरडीसी में फूड वर्कशॉप और तासा के नाम से संचालित रेस्तरां में सोमवार को आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा। यहां पर बिना लाइसेंस ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी, रेस्तरां के अंदर से शराब की सौ से अधिक शराब की बोतलें बरामद हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस रेस्तरां में दाे साल पहले भी अवैध रूप से बार का संचालन कर ग्राहकाें को शराब पिलाने का मामला सामने आया था। उस वक्त रेस्तरां संचालक पूर्व भाजपा नेता संयम कोहली को कविनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

    ग्राहकों से शराब के दाम अधिक वसूले जा रहे

    आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि आरडीसी में फूड वर्कशॉप और तासा नाम से रेस्तरां है। इस रेस्तरां में बिना बार लाइसेंस लिए हुए शराब परोसी जाती है। इसकी एवज में ग्राहकों से शराब के दाम से अधिक रुपये लिए जाते हैं।

    आबकारी टीम के साथ सोमवार रात काे छापा मारा

    सूचना मिलने के बाद उप आबकारी आयुक्त मेरठ मंडल राकेश कुमार सिंह ने गाजियाबाद की आबकारी टीम के साथ सोमवार रात काे छापा मारा। यहां पर खाना खा रहे कुछ लोगों के टेबल पर शराब के पैग बने हुए मिले। इससे स्पष्ट हो गया कि शिकायत सही है।

    काउंटर पर भी शराब की बोतल मिली

    इसके बाद काउंटर पर भी शराब की बोतल मिली। रेस्तरां में सर्च किया गया तो एक कमरा बंद मिला, गेट पर ताला लगा हुआ था। कमरे को खोलने के लिए कहा गया तो स्टाफ ने बहाने बनाए। इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। उसके अंदर शराब की बोतलें बरामद हुई है।

    उप आबकारी आयुक्त मेरठ मंडल राकेश कुमार सिंह ने बताया कि रेस्तरां संचालक संयम कोहली के पिता छापामारी के वक्त रेस्तरां में मौजूद थे, जो कि टीम को देखकर मौके से भाग निकले। रेस्तरां में बरामद शराब की बोतलों को कब्जे में ले लिया गया है। इस मामले में संजय कोहली, उसकी मां और पिता के खिलाफ कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में वसुंधरा फ्लाईओवर के नीचे दो कारें भिड़ीं, एक महिला की मौत; दो गंभीर