Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गाजियाबाद में वसुंधरा फ्लाईओवर के नीचे दो कारें भिड़ीं, एक महिला की मौत; दो गंभीर

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 11:37 PM (IST)

    गाजियाबाद जिले के वसुंधरा कॉलेज फ्लाईओवर के नीचे भीषण सड़क हादसा हो गया। स्विफ्ट कार में तेज रफ्तार नेक्सन कार ने टक्कर मार दी जिसमें एक महिला की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर है। हादसा इतना भयानक था कि दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    पिलर के पास खड़ी क्षतिग्रस्त कार, अस्पताल में भर्ती युवती।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। लिंक रोड थाना क्षेत्र में वसुंधरा फ्लाईओवर के नीचे रविवार तड़के करीब चार बजे सौर ऊर्जा मार्ग की ओर जा रही स्विफ्ट कार में लिंक रोड की ओर से आ रही नेक्सान कार ने टक्कर मार दी।टक्कर लगते ही स्विफ्ट कार घूम गई। कार में छह वर्षीय बच्चे समेत बैठे छह लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। कार चालक ने कार नंबर के आधार पर लिंक रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने चालक को पकड़ लिया है।

    तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

    जानकारी के मुताबिक, बृजविहार के डबल स्टोरी के विनीत अवस्थी पत्नी रश्मि अवस्थी, बेटा अत्वायन अवस्थी, जीजा राजेंद्र त्रिपाठी, बहन निशा और भांजी मान्या के साथ रविवार सुबह करीब चार बजे स्विफ्ट कार से कानपुर से घर लौट रहे थे। वसुंधरा फ्लाईओवर के नीचे सौर ऊर्जा मार्ग की ओर घर जा रहे थे। तभी वैशाली मेट्रो की ओर से आ रही तेज रफ्तार नेक्सान कार ने बायीं ओर पीछे के दरवाजे में टक्कर मार दी।

    एयरबैग खुलने से बचे दूसरी कार में सवार छात्र

    टक्कर लगते ही कार घूम गई। दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। स्विफ्ट कार में पीछे की सीट पर बैठीं महिलाएं घायल हो गईं। एयरबैग खुलने से कार में सवार चारों युवक सुरक्षित बच गए। कार से उतरकर उन्होंने घायलों को कैब से वैशाली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने रश्मि को मृत घोषित कर दिया।

    निशा और मान्या गंभीर

    निशा और मान्या की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर कार को थाने ले आए। विनीत की ओर से कार नंबर के आधार पर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया।

    चाय पीने कार से निकले थे चारों छात्र

    पुलिस जांच में सामने आया है कि कार सवार दो छात्र डीयू और दो नोएडा की एक निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं। चारों कौशांबी से कार में सवार होकर सुबह चार बजे चाय पीने के लिए निकली थे। कार गौरव चला रहा था। कार उसके दोस्त के भाई की थी। दोस्त भी कार में सवार था। पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसे के दौरान कार की रफ्तार करीब 60 से 70 रही होगी।

    हादसे में एक महिला की मौत हो गई। दो की हालत गंभीर है। पीड़ित की ओर से मिली शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया है। -रजनीश कुमार उपाध्याय, सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद।