Ghaziabad: शराब के नशे में हुए विवाद में दोस्त ने की थी युवक की ईंट से वार कर हत्या, पुलिस ने आरोपित को दबोचा
बुधवार को गाजियाबाद के नंदग्राम के अनिल राठौर की हत्या दोस्त ने शराब पीने के दौरान हुए विवाद में रिश्तेदार के साथ मिलकर ईंट से वार कर की थी। पुलिस ने युवक की हत्या का पर्दाफाश करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

संवाद सहयोगी, लोनी। कोतवाली क्षेत्र के सिकरानी गांव में बुधवार को नंदग्राम के अनिल राठौर की हत्या दोस्त ने शराब पीने के दौरान हुए विवाद में रिश्तेदार के साथ मिलकर ईंट से वार कर की थी। बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपित और उसके रिश्तेदार को गिरफ्तार कर हत्या का राजफाश किया।
अपनी प्रेमिका के साथ रहता था अनिल
हत्या में प्रयुक्त ईंट बरामद कर ली है। सहायक पुलिस आयुक्त लोनी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि पकड़े गए आरोपित नंदग्राम का बलराज और सिकरानी गांव का कुलदीप है। कुलदीप बलराज के जीजा का छोटा भाई है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि अनिल अपनी प्रेमिका के साथ रहता था।
दो दिन पहले प्रेमिका काे उसका पति अनिल के पास से अपने साथ लेकर चला गया। इससे वह परेशान था। उसने बलराज से हरिद्वार चलने के लिए कहा। तभी उसने बताया कि बागपत से कुछ दोस्तों से मिलना है। इसलिए वह लोनी आ गए, लेकिन दोस्त नहीं आए तो बलराज और अनिल मिलकर पार्टी करने लगे।
ईंट से अनिल के चेहरे पर किए कई वार
कुछ देर बाद बलराज ने जीजा के भाई कुलदीप को भी बुला लिया। पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा की अनिल ने कुलदीप को थप्पड़ मार दिया। इसपर बलराज और कुलदीप ने मिलकर पास पड़ी ईंट से अनिल के चेहरे पर कई वार कर दिए। वह लहुलूहान हो कर गिर गया। वह दोनों मौके से भाग गए थे।इसमें उसकी मौत हो गई।
भागने की फिराक में थे दोनों
सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि दोनों मोबाइल बंद कर फरार थे। वह यहां से गौतमबुद्ध नगर के बिसरख में रहनेवाले कुलदीप के बड़े भाई के यहां पहुंचने वाले थे। इससे पहले ही पुलिस ने वहां पहुंचकर दोनों को दबोच लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ईंट बरामद कर ली है।
यह भी पढ़ें- NH-9 बना गाजियाबाद में क्राइम का नया हॉट स्पॉट, लगातार वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे बदमाश
यह है मामला
नंदग्राम के अनिल राठौर का शव लोनी के सिकरानी गांव के जंगल में खून से लथपथ मिला था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पास से मिले मोबाइल से स्वजन को सूचना दी। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे।
अंतिम बार मंगलवार को अनिल की अपनी मां से ही फोन पर बात हुई थी। वह बहन के यहां जाने की बात कहकर घर से निकला था। स्वजन ने प्रेमिका के पति के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की टीमें हत्या के राजफाश में लगी थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।