NH-9 बना गाजियाबाद में क्राइम का नया हॉट स्पॉट, लगातार वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे बदमाश
एनएच-नौ क्राइम का नया हॉट स्पॉट बन गया है। यहां पर लूट से लेकर हत्या तक की वारदात को बदमाश अंजाम दे रहे हैं पुलिस इस नेशनल हाइवे से गुजरने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं कर पा रही है। हालांकि दिन और रात के वक्त यहां पर सिटी क्षेत्र में विजयनगर से कविनगर के बीच आठ बाइक पीआरवी की ड्यूटी लगाई है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में एनएच-नौ क्राइम का नया हॉट स्पॉट बन गया है। यहां पर लूट से लेकर हत्या तक की वारदात को बदमाश अंजाम दे रहे हैं, पुलिस इस नेशनल हाइवे से गुजरने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं कर पा रही है, जबकि हाइवे पर पुलिस की पीआरवी गश्त भी करती है।
बढ़ाई गई पुलिसबल की संख्या
सुरेंद्र नागर की हत्या की वारदात को अंजाम देकर बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दी, इससे पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है।
रात ही नहीं दिन में भी यहां पर आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर बदमाश कमिश्नरेट पुलिस को चकमा देकर भाग जाते हैं। यही वजह है कि अब एनएच-नौ पर वारदातों को रोकने के लिए पुलिसबल की संख्या बढ़ाई गई है, नए चेकिंग प्वाइंट भी बनाए गए हैं।
Also Read-
कीर्ति को सात घंटे में इंसाफ: लूट, लड़की और मौत के बाद पुलिस की कार्रवाई, पढ़िए पूरी कहानी
वारदात एक
अगस्त माह में गाजीपुर से डासना जा रहे पशु स्कूटी सवार व्यापारी नदीम से एनएच-नौ पर 23.41 लाख रुपये की लूट की वारदात को बाइक सवार बदमाशाें ने तमंचे के बल पर अंजाम दिया।
बदमाशों ने एनएच-नौ पर नदीम का पीछा कर लूट की वारदात की, लेकिन तमंचा लेकर चल रहे बदमाशों को पुलिस की टीम ने एक भी चेकिंग प्वाइंट पर नहीं पकड़ा था।
वारदात दो
एबीईएस कालेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हापुड़ की छात्रा कीर्ति सिंह से डासना में एनएच-नौ पर 27 अक्टूबर को उस वक्त बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात की, जब वह आटो में बैठकर कालेज से अपने घर जा रही थी।
झपटमारों ने मोबाइल लूट का विरोध करने पर कीर्ति सिंह को आटो से धक्का दे दिया था, वह गंभीर रूप से जख्मी हुई और अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस वारदात से गाजियाबाद कमिश्नरेट में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए।
वारदात तीन
जनवरी 2020 में एक कंपनी में कार्यरत रिसर्च एनालिस्ट कात्यायनी से आटो सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था, विरोध करने पर उनको चलते आटो से नीचे धक्का दे दिया गया था।
बदमाशों ने पीड़िता से पर्स, मोबाइल व अंगूठी लूट की वारदात की थी, इस मामले में मसूरी थाने में तहरीर दी गई थी, इसके बाद भी आटो सवार बदमाशों का आतंक एनएच- नौ पर अब तक जारी है।
वारदात चार
बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र में एक आटो पार्टस कंपनी के जीएम योगेंद्र तनेजा से जुलाई 2021 में एनएच- नौ पर बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
वारदात के वक्त योगेंद्र कार में सवार थे, लुटेरों ने कार से तेल रिसने की बात कह उनको रोका था। उनके रुकते ही कार के अंदर रखा बैग लूट कर बदमाश वहां से भाग गए थे। यह वारदात एबीईएस कट के पास हुई थी।
एनएच- नौ पर लूट की वारदात को रोकने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। दिन और रात के वक्त यहां पर सिटी क्षेत्र में विजयनगर से कविनगर के बीच आठ बाइक पीआरवी की ड्यूटी लगाई है, इसके साथ ही आठ चेकिंग प्वाइंट भी बनाए गए हैं, जिससे कि संदिग्धों की पहचान कर उनको गिरफ्तार कर वारदात होने से रोकी जा सके।
- निमिष पाटिल, एसीपी कोतवाली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।