Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीर्ति को सात घंटे में इंसाफ: लूट, लड़की और मौत के बाद पुलिस की कार्रवाई, पढ़िए पूरी कहानी

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 06:28 PM (IST)

    मोबाइल लूटने के लिए ऑटो से गिराकर बीटेक छात्रा की हत्या करने वाले बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था जबकि दूसरा गोली लगने से घायल हो गया था। इस तरह छात्रा की मौत के सात घंटे के अंदर उसको इंसाफ मिल गया। यह घटना दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में हुई। लुटेरों ने सिर्फ एक मोबाइल के लिए लड़की को मार डाला था।

    Hero Image
    कोमा के दौरान कीर्ति, फाइल फोटो और एनकाउंटर में ढेर हुए आरोपी।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मोबाइल लूटने के लिए ऑटो से गिराकर बीटेक छात्रा की हत्या करने वाले बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था, जबकि दूसरा गोली लगने से घायल हो गया था। इस तरह छात्रा की मौत के सात घंटे के अंदर उसको इंसाफ मिल गया। यह घटना दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में हुई। लुटेरों ने सिर्फ एक मोबाइल के लिए लड़की को मार डाला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल लूटने के विरोध पर ऑटो से गिराकर बीटेक छात्रा को ऑटो से गिराकर हत्या करने का आरोपित सोमवार तड़के करीब तीन बजे पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। उसकी पहचान मिशलगढ़ी के जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है, जिसका साथी मौके से फरार हो गया था। वहीं, छात्रा की मौत आरोपी की मौत से लगभग सात घंटे पहले पौने आठ बजे अस्पताल में हुई थी।

    जीतू का एक साथी मुठभेड़ में पहले पकड़ा गया

    जीतू का एक साथी बलवीर उर्फ बोबील 28 अक्टूबर की शाम मटियाला में पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया था। उसके दायें पैर में गोली लगी थी, जो अब डासना स्थित जिला कारागार में बंद है।

    सिर पर लगी थी चोट

    आरोप है कि 27 अक्टूबर की शाम पौने पांच बजे हाईटेक कॉलेज के सामने एनएच-नौ के फ्लाईओवर पर हापुड़े के पन्नापुरी की कीर्ति से अपाचे सवार जीतू और बोबील ने मोबाइल लूटा था। कीर्ति के विरोध पर जीतू ने उसे खींचकर चलते ऑटो से गिरा दिया था और मोबाइल लूटकर दोनों भाग गए थे। सिर में घातक चोट लगने के कारण रविवार रात पौने आठ बजे कीर्ति की मौत हो गई थी।

    डीसीपी ग्रामीण विवेक ने बताया कि मोदी नगर के यतेंद्र वशिष्ठ से रविवार देर रात 10 बजे अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने बुलेट बाइक और 5,100 रुपये लूट लिए थे। सूचना के आधार पर पुलिस गंग नहर पटरी मार्ग पर चेकिंग कर रही थी।

    सोमवार तड़के बुलेट और अपाचे बाइक पर दो लोग आते दिखे, जिन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाश भागने लगे। पीछा करने पर इन्होंने फायरिंग की। एक गोली दारोगा भानु प्रकाश की दायीं बाजू और दूसरी एसएचओ नरेश शर्मा की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी।

    जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तीन गोलियां एक बदमाश की पीठ में लगीं और वह गिर गया। दूसरा बदमाश बाइक छोड़कर झाड़ियों में कूदकर फरार हो गया। गोली लगने से घायल हुआ बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू था, जिसे पुलिस डासना सीएचसी ले गई। यहां से जीतू को जिला एमएमजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    डीसीपी का कहना है कि कीर्ति से लूट में प्रयुक्त अपाचे बाइक, यतेंद्र की बुलेट बाइक, तमंचा, कारतूस और तीन खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। जीतू के खिलाफ लूट, शराब तस्करी, जानलेवा हमला, हत्या, आर्म्स व गैंगस्टर एक्ट के 13 मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

    10 सेकेंड तक जूझी कीर्ति, लुटेरे फिर भी नहीं माने

    कीर्ति से मोबाइल लूट की फुटेज सामने आई है, जिसमें 10 सेकेंड तक लुटेरे ऑटो के साथ चलते दिख रहे हैं। बदमाश मोबाइल लूटने का प्रयास करता है और उसे बचाने के लिए कीर्ति जद्दोजहद करती है। अंत में लुटेरा तेजी से उसका हाथ झटकता है। मोबाइल लुटेरे के हाथ में आ जाता है, लेकिन कीर्ति 40-45 किमी की रफ्तार से चल रहे ऑटो से सिर के बल हाईवे पर गिर जाती है। इसके बाद ऑटो रुक जाता है, लेकिन अपाचे बाइक सवार बदमाश फरार हो जाते हैं।

    दुस्साहस पर गुस्सा और बहादुरी को किया सलाम

    एनएच-नौ पर लगे कैमरे की फुटेज का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर आते ही प्रसारित हो गया। घटना को जिस तरह से अजाम दिया गया, उससे बदमाशों का दुस्साहस साफ झलक रहा है। इसको लेकर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। वहीं कीर्ति की बहादुरी की भी लोगों ने सराहना की। लुटेरे पलक झपकते ही वारदात कर फरार हो जाते हैं और कीर्ति ने 10 सेकेंड तक मोबाइल को बचाये रखा। अंतिम समय तक वह लुटेरों से लोहा लेती रही। लोगों का कहना था कि सिर्फ एक मोबाइल के लिए बदमाशों ने बच्ची की जान ले ली।

    ये भी पढ़ें- शादी नहीं हुई तो युवती के पति को अश्लील फोटो भेज रहा सिरफिरा आशिक, पुलिस ने शुरू की जांच

    नौ बार हुआ गिरफ्तार

    डीसीपी ग्रामीण विवेक ने बताया कि जीतू नशे का आदी था और इसीलिए साल 2016 में उसने लूटपाट की शुरुआत की। साल 2016 में तीन बार, 2017 में दो बार और 2020 में चार बार गिरफ्तार किया गया था। 2020 में कवि नगर क्षेत्र में कई वारदात कीं, जिसके बाद गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज कर उसे जेल भेजा गया था।

    ये भी पढ़ें- Ghaziabad Crime: कार में मिला युवक का शव, खुद को पत्नी बता रही महिला पर हत्या का आरोप